Breaking News

दरभंगा सर्जना निखार शिविर को लेकर एवं दरभंगा इकाई के द्वारा मिश्रटोला स्थित अभाविप कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर को लेकर एवं दरभंगा इकाई के द्वारा मिश्रटोला स्थित अभाविप कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप ने कहा की एक समय था जब छात्राए घर से निकलने को झिझकती थी और फैलती शिक्षा व्यवस्था और विगत वर्षो के सफल आयोजन व जागरूकता के परिणाम के फलस्वरूप इस वर्ष विभिन्न विधाओं में कुल रिकॉर्ड 450 छात्राए इस शिविर का हिस्सा बनेंगी। छात्राओं का समाज में बढ़ रही भागीदारी और आत्मनिर्भर बन स्वयं को, परिवार को और अपने समाज को निखारने हेतु कुशलता हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।
व्यवस्था प्रभारी दीपशीखा ने कहा की प्रातः 05:30 बजे से लेकर दोपहर 11:30 बजे के बीच ही सभी वर्ग संचालित होंगे जिसमे अपने अपने विषयों के अनुभवी एवं महारथ हासिल प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे। इस शिविर का उद्घाटन 07 जून को एम आर एम कॉलेज के सेमिनार हाल में आयोजित होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस पी सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डा ममता कुमारी, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रूपकला सिन्हा भी उपस्थित रहेंगी।
प्रशिक्षक आरती महतो ने बताया कि इस मासिक प्रशिक्षण सर्जना निखार शिविर के अंतर्गत सभी विषयों में आधारभूत प्रशिक्षण देते हुए कैसे इस दिशा में खुद को आगे ले चले, कैसे अपनी करियर को सही दिशा करे आदि विषयो पर विस्तृत चर्चा जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर ऋचा कुमारी, नूतन कुमारी, अस्मिता कुमारी, प्रीति कुमारी, अभिलाषा, अंशु कुमारी, शिवानी प्रिया, निशा कुमारी, रूपम कुमारी, आरती कुमारी, सपना कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण 

🔊 Listen to this डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया …