सी एम कॉलेज में 22 जुलाई से संचालित इग्नू परीक्षा का प्रधानाचार्य, सहायक कुलसचिव एवं स. निदेशक ने किया औचक निरीक्षण

सी एम कॉलेज में 22 जुलाई से संचालित इग्नू परीक्षा का प्रधानाचार्य, सहायक कुलसचिव एवं स. निदेशक ने किया औचक निरीक्षण

इग्नू में ऑनलाइन नामांकन व पुनर्नामांकन की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा 12 अगस्त, 2022 तक विस्तारित

सी एम कॉलेज, दरभंगा में परीक्षाएं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार में संपन्न कराने की पूर्ण व्यवस्था- प्रधानाचार्य

इग्नू की परीक्षा सी एम कॉलेज, दरभंगा में सुव्यवस्थित एवं कदाचार मुक्त- डा राजीव कुमार

सी एम कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर संचालित इग्नू की टर्म इंड परीक्षा सुचारु रूप से संचालित- राजेश शर्मा

 

इग्नू नामांकन में अनुसूचित जातियों व जनजातियों के लिए कई कार्यक्रमों के नामांकन शुल्क में पूर्णतः छूट- डा चौरसिया*
सी एम कॉलेज, दरभंगा केन्द्र पर गत 22 जुलाई माह से चल रही जून टर्म इंड परीक्षा का औचक निरीक्षण इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के सहायक कुलसचिव राजेश कुमार शर्मा ने प्रथम पाली में किया। वहीं द्वितीय पाली में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के सहायक निदेशक डॉ राजीव कुमार ने सी एम कॉलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा हॉल में जाकर परीक्षार्थियों के हॉल टिकट, इग्नू आई कार्ड आदि की जांच कर वीक्षकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। तत्पश्चात् वे इग्नू कार्यालय में जाकर इग्नू नामांकन प्रक्रिया तथा जमा असाइनमेंट आदि की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा इग्नू कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये।
वहीं प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने कहा कि सी एम कॉलेज में परीक्षाएं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त कराने की पूर्ण व्यवस्था है। उन्होंने क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के पदाधिकारियों को सार्थक सहयोग एवं दिशा- निर्देश प्रदान करने के लिए साधुवाद देते हुए इग्नू अध्ययन केन्द्र को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डा आर एन चौरसिया, प्रशांत कुमार झा, शंभू मंडल, विपिन कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, डा कीर्ति चौरसिया, सविता कुमारी, नीरज कुमार, सुरेश पासवान, त्रिलोकनाथ चौधरी तथा रिंकू देवी आदि उपस्थित थे।
सहायक निदेशक डा राजीव कुमार ने कहा कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के अंतर्गत 13 परीक्षा केन्द्रों पर सुव्यवस्थित रूप से कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित हो रही है, जिनका समय-समय पर केन्द्र के पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है। इग्नू- नामांकन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि छात्र अपने रूचि, क्षमता एवं जरूरत के अनुसार छमाही सर्टिफिकेट कोर्स, 1 वर्षीय डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा, 3 वर्षीय स्नातक तथा 2 वर्षीय स्नातकोत्तर कोर्सों में नामांकन ले सकते हैं।
सहायक कुलसचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इच्छुक छात्र इग्नू में नामांकन हेतु www.ignou.ac.in अथवा समर्थ पोर्टल के माध्यम से नामांकन एवं पुनर्नामांकन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इग्नू के अधिकांश कोर्स करने के बाद छात्र सरकारी नौकरी तथा रोजी- रोजगार हेतु दक्ष हो सकते हैं।
सी एम कॉलेज के इग्नू- समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि छात्र नामांकन की अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्रता- शीघ्र नामांकन ले लें तथा अन्य पारिवारिक, पड़ोसियों, परिचितों, मित्रों एवं रिश्तेदारों को भी इग्नू नामांकन संबंधी जानकारी देकर उनका भी नामांकन कराएं। इग्नू नामांकन में अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए कई कोर्सों में नामांकन पूर्णतः निःशुल्क है। इग्नू समन्वयक ने बताया कि इस केन्द्र का समय-समय पर निदेशक, प्रधानाचार्य व कुलसचिव आदि निरीक्षण करते रहते हैं। इग्नू- समन्वयक ने परीक्षा में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को साधुवाद दिया।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …