अब लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे परिवार नियोजन संबंधी रेफरल कार्ड लाभार्थियों को दिया जाएगा रेफरल कार्ड

अब लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे परिवार नियोजन संबंधी रेफरल कार्ड

• लाभार्थियों को दिया जाएगा रेफरल कार्ड
• गर्भनिरोधक रेफरल कार्ड जारी होने से गर्भ निरोधक की उपलब्धता होगी आसान

समस्तीपुर । परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी उपाय (यथा कॉपर टी)के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में साधन उपलब्ध नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग ऐसे लाभार्थियों के लिए रेफरल कार्ड जारी करेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है। सरकारी स्वास्थ्य संस्थान जहां वर्तमान में कॉपर-टी,बंध्याकरण एवं नसबंदी सेवा प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है,उनके द्वारा लाभार्थियों को परामर्शित करते हुए रेफर करने की आवश्यक्ता पर बल दिया गया है। . राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के सिविल सर्जन को सूचना दी गई है।

प्रत्येक रेफरल बुक में 10 कार्ड:

वहीं परिवार नियोजन के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मो. सज्जाद अहमद ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रेफरल बुक का मुद्रण कराकर सभी जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जहां से सभी संबंधित सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलबंध कराई जाएगी। प्रत्येक रेफरल बुक में 10 रेफरल कार्ड की प्रति सम्मलित है। उन्होंने कहा कि आरोग्य दिवस अथवा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान (एपीएचसी एवं यूपीएचसी) पर आनेवाले कॉपर-टी,बंध्याकरण एवं नसबंदी के इच्छुक योग्य दम्पतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योग्य दम्पतियों को गर्भनिरोधक की स्थायी सुविधा प्रदान करने एवं फॉलोअप किए जाने के उद्देश्य से रेफरल कार्ड तैयार किया गया है।

अनमेट नीड में आएगी कमी:

लाभुकों को रेफेरल कार्ड मुहैया कराने से परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी होगी। . कई दफे योग्य लाभुक परिवार नियोजन के साधन इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से जब वे इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं उसे अनमेट नीड कहा जाता है। . इस पहल से राज्य के अनमेट नीड में कमी आएगी। . राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में पिछली सर्वे की तुलना में अनमेंट नीड में 7.6 फीसदी की कमी हुयी है। . राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 में अनमेट नीड 21.2 फीसदी थी , जो राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में घटकर 13.6 फीसदी हो गयी । .

Check Also

• दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ तीसरे दिन जारी  • मां श्याम के श्रद्धालु भक्तों के सौजन्य से परिसर में किया जा रहा है भंडारा का आयोजन 

🔊 Listen to this दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन नवाह …