बाल श्रम के खिलाफ सीतामढ़ी जिला में लागातार की जा रही करवाईं, दो बच्चों को बाल श्रम से करवाया गया मुक्त
सीतामढ़ी जिला में बाल श्रम के खिलाफ लागातर करवाईं श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार के निर्देशन में की जा रही है। शुक्रवार को बचपन बचाओ आंदोलन की सूचना पर बेरगिनिया प्रखंड क्षेत्र के मोटर गैरेज से दो बच्चों को बाल श्रम से मुक्त श्रम अधीक्षक के द्वारा गठित टीम के अधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुरेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रौशन कुमार ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदित्य कुमार चौधरी,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चन्द्रनाथ राम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी वरुण कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के शिव शंकर ठाकुर एवं पुलिस ने करवाया। इस संदर्भ में श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि दो बच्चों को बाल श्रम से मुक्त बेरगिनिया थाना क्षेत्र से करवाकर नियोजक के विरूद्ध थाना में एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है साथ ही मुक्त करवाए गए बच्चो को बाल कल्याण समिति के आदेश से बाल गृह में आवासित करवाया जा रहा है विभाग इन बच्चों के पुनर्वास हेतु पहल कर रही है।बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए जिलाभर में करवाई की जा रही है ताकि बाल श्रम मुक्त सीतामढ़ी जिला की परिकल्पना साकार हो सके।