बिहार में पहाड़ों जैसी प्रचंड ठंड मौसम विभाग का अनुमान दो दिन में बारिश की आशंका अलर्ट
बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है मैदानी इलाकों में हिमालय पहाड़ों जैसी सर्दी पड़ रही है। बर्फीली हवा चलने से बिहार के कई जिले समेत अन्य शहरों का तापमान तेजी से नीचे गिर गया है। वहीं प्रचंड ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियां कर दी गई है मौसम विभाग ने अगले 5 दीनों का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक इस हफ्ते शीतलहर का कहर जारी रहेगा बिहार में 21 जनवरी तक शीत दिवस यानी कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने दो दिन बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी हुए पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले 5 दीन भीषण ठंड का दौरा रहेगा। 19 से 21 जनवरी तक तीन दिन तक पूरे राज्य में शीत दिवस का अलर्ट जारी हुआ है। वही मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में 2 दिन बूंदाबांदी की भी चेतावनी जारी की है।