बाल विवाह मुक्त गांव बनाए जानें पर बिहार के चर्चित मुखिया धनेश्वर पासवान को किया गया सम्मानित
सीतामढ़ी: परिहार प्रखंड अंतर्गत बथुआरा पंचायत के महादलित बस्ती दूबे टोल गांव को बाल विवाह मुक्त गांव बनाए जानें पर डीएम सीतामढ़ी के निर्देश के अनुपालन में परिहार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी आलोक कुमार ने सोमवार को बाल विवाह मुक्त दूबे टोल गांव की परिकल्पना साकार करने को लेकर बथुआरा पंचायत के मुखिया धनेश्वर पासवान को सम्मान स्वरुप प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। मुखिया धनेश्वर पासवान ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह बचपन बचाओ आंदोलन, बाल संरक्षण समिति, ग्राम पंचायत, जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के द्वारा संयुक रूप से तीन वर्ष तक कीए गए अथक प्रयास का परिणाम हैं। हमारा लक्ष्य हैं की हम बथुआरा पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने की परिकल्पना को सामुहिक रूप से प्रयास कर साकार करे।