आर्थिक हल युवाओं को बल पर हुआ कार्यशाला-सह-कॉउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

 

 

 

आर्थिक हल युवाओं को बल पर हुआ कार्यशाला-सह-कॉउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

 

 

दरभंगा  • बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार की अभूतपूर्व और अत्यंत उपयोगी योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना हेतु कार्यशाला-सह-कॉउसिलिंग कार्यक्रम आईबीएम बेला दरभंगा में आयोजित किया गया*।

कार्यशाला में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना* की विस्तृत जानकारी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र दरभंगा के प्रबंधक विकास कुमार एवं सहायक प्रबंधक योजना राजेश कुमार रंजन द्वारा संस्थान में नामांकित छात्र/छात्राओं को दी ।

 

कार्यशाला-सह-काउंसलिंग कार्यक्रम में आईबीएम बेला के निदेशक डॉ.अजीत कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रही है,जिसे प्रत्येक युवाओं को प्राप्त करना चाहिए।

कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर डॉ.पंकज कुमार सिंह,डॉ.ए.एन झा एवं बी.के झा एवं आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

 

Check Also

• दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ तीसरे दिन जारी  • मां श्याम के श्रद्धालु भक्तों के सौजन्य से परिसर में किया जा रहा है भंडारा का आयोजन 

🔊 Listen to this दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन नवाह …