डी.एम. व एस.एस.पी. संयुक्त रूप से किया ई.वी.एम. वेयर हाउस का निरीक्षण
दरभंगा • भारत निर्वाचन आयोग एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देशानुसार ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी के द्वारा किया जाना है।
इस निर्देश के अन्तर्गत अप्रैल माह का मासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस का गोदाम की स्थिति का अवलोकन किया गया।
इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बहादुरपुर प्रखण्ड स्थित वी.वी.पैट वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि मासिक निरीक्षण में केवल गोदाम का निरीक्षण किया जाता है जबकि त्रैमासिक निरीक्षण में गोदाम के अंदर रखे हुए ई.वी.एम का भी अवलोकन एवं निरीक्षण किया जाता है।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार तथा निर्वाचन शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।