शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक

शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक

 

दरभंगा   जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर को निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी को पूर्ण करें । इसके तहत सभी मतदान केंद्रों पर स्वीप दूत घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे और मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी स्वीप दूत अपने-अपने क्षेत्र के आवंटित घरों में मतदाताओं का सत्यापन और पहचान करेंगे तथा एपिक के अलावे 12 वैकल्पिक दस्तावेजों की भी जानकारी मतदाताओं को देंगे। मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र या वैकल्पिक दस्तावेज है या नहीं इसकी भी जानकारी देंगे। मतदाताओं को वोट के महत्व के संबंध में जागरूक करेंगे।

इसके साथ ही मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में मतदाताओं को बताएंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा मतदाताओं के लिए सुलभ की गई है।सभी मतदाताओं को वोटर स्लिप मिल गया है कि नहीं इसकी भी जानकारी देंगे।

मतदान के दिन सबसे पहले स्वीप दूत अपना मतदान करेंगे तथा उसके बाद अपने-अपने क्षेत्र के आवंटित घरों के मतदाताओं को मतदान करने के लिए घर-घर जाकर अपील करेंगे।

उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर और प्रखण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए की स्वीप दूतों को कर्तव्यों के बारे में जानकारी दें और इसका अनुपालन कारावें।

उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) नीरज कुमार दास अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन ,उप निदेशक, जन सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा सदर विकास कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण पस्थित थे।।

 

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …