भाकपा(माले) जिला कार्यालय में कॉमरेड रामाशीष  की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का हुआ आयोजन।

 

भाकपा(माले) जिला कार्यालय में कॉमरेड रामाशीष  की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का हुआ आयोजन।

 

2024 का लोकसभा चुनाव देश बचाने का चुनाव है : धीरेंद्र

 

कॉमरेड रामाशीष  एक ईमानदार एवं समर्पित नेता थे : अली अशरफ फातमी

 

श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को महागठबंधन के कई नेताओं ने संबोधित किया।

भाकपा(माले) के शुरुआती दौर के नेता कॉमरेड रामाशीष साह की याद में आज भाकपा(माले) जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कॉ रामाशीष साह की तस्वीर पर महागठबंधन के नेताओ ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 

मौके पर भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद नेता अली अशरफ फातमी, आइसा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड प्रसेनजीत, भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, वरिष्ठ नेता आर के सहनी, सीपीआई जिला सचिव नारायण जी, राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव, कांग्रेस के नेता मनोज भारती, भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य शनिचरी देवी, नेयाज अहमद, जसम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद सुमन,जसम जिलाध्यक्ष प्रो राम बाबू आर्य, AIPF के भूषण मंडल, गंगा मंडल सहित सभी लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाकपा(माले) जिला स्थाई समिति के सदस्य कॉ पप्पू पासवान ने किया।

 

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा ने कहा कि आज चुनाव की घोषणा हो चुकी है। देश सबसे खतरनाक फासिस्ट सरकार चल रही है। संविधान और लोकतंत्र को सरेआम खत्म करने की साजिश चल रही है। इस लिए 2024 का लोकसभा चुनाव आम चुनाव नहीं है। इस चुनाव में यह नहीं देखना है कि महागठबंधन का कौन उम्मीदवार जीत रहा है और कौन उम्मीदवार हार रहा है। यह चुनाव पूरे देश को बचाने के लिए जी जान से लग जाने का चुनाव है।

आगे उन्हों ने यह भी कहा कि यह चुनाव मोदी सरकार बनाम भारत का चुनाव है।हम लोगों का महत्वपूर्ण दायित्व बनता है कि संपूर्ण समाज को गोलबंद करते हुए हम सभी लोगों को INDIA गठबंधन के पक्ष में गोलबंद करना होगा।

भाजपा के नेता का एक वीडियो खुलेआम वायरल हो रहा है,जिसमें यदि हम 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे तो संविधान को बदल देंगे का प्रचार किया जा रहा है।इसलिए

कॉमरेड रामाशीष साह जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि मिथिलांचल में गोलबंद होकर भाजपा को मिथिलांचल से उखाड़ फेंकने तथा संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लें।

 

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद नेता अली अशरफ फातमी ने कहा कि कॉमरेड रामाशीष जी बहुत ही ईमानदार एवं समर्पित कम्युनिस्ट थे। उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपनी जिंदगी को गुजारा है। वे कभी किसी

लोभ लालच में नहीं फंसे और आजीवन संघर्ष करते हुए अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित रहे।

आज देश में सबसे खतरनाक दौर चल रहा है । ऐसे दौर में हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि पूरे देश में INDIA गठबंधन के पक्ष में मतदान कराना सुनिश्चित करें ।

 

आइसा के राष्ट्रीय महासचिव कॉ प्रसेनजीत ने कहा कि देश के सबसे प्रतिष्ठित वि वि ने आज के इस खतरनाक दौर में भाजपा के छात्र संगठन को धूल चटाकर लेफ्ट यूनिटी को जीत के मुकाम तक पहुंचाया है। इस लिए आज देश के अंदर भी भाजपा को सता से उखाड़ फेकना समय की मांग है।

 

सीपीआई के जिला सचिव कॉ नारायण जी झा ने कॉमरेड रामाशीष साह को याद करते हुए कहा कि जब से वे राजनीति में सक्रिय हुए तब से वो लाल झंडा के साथ खड़े रहे और उनकी जो सपना था ,उसे पूरा करने में लगे रहे

सबसे निचले तबके को सत्ता में लाना भी उनका सपना था। हमलोगों को मिलकर उनके सपने को पूराकरना होगा।

 

कांग्रेस के नेता मनोज भारती ने कहा कि भाजपा लोगों को 400 पार का नारा देकर भरमा रही है। ऐसे दौर में हम लोगों का फर्ज बनता है कि भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दें।

 

राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि देश में सबसे झूठा प्रधानमंत्री मोदी है। आज देश के अंदर खुलेआम संविधान को खत्म करने की बता हो रही है। विपक्ष के नेताओं को इस तरह से बदनाम कर ED और सीबीआई का धौंस दिखाकर जेल भेजा जा रहा है। ऐसे समय में हम महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि मिथिलांचल के अंदर गांव -गांव में घूमकर महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में माहौल तैयार करें।

 

वहीं भाकपा(माले) के जिला सचिव कॉ बैद्यनाथ यादव ने कहा कि पार्टी के द्वारा घर-घर चलो अभियान शुरुआत जल्द ही की जाएगी, जिसमें भाजपा के चुनावी चंदा घोटाला का जवाब भाकपा(माले) के 20 रुपया के कूपन अभियान से दिया जायेगा।

 

इस अवसर पर विनोद सिंह, ललन पासवान, उमेश साह, हरी पासवान, विसनाथ पासवान, धर्मेश यादव, सुनील यादव, राम बाबू साह, भोला पासवान, राम विलास मंडल, दुर्गा दास, सुरेंद्र पासवान, प्रिंस राज, मयंक कुमार यादव, मोहम्मद जमाउद्दीन, अब्धेश सिंह, शिवन यादव, राम किशन साह, राजेंद्र दास, संजीव ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …