अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में “आप “07 अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर सामूहिक उपवास करेगी।

अरविंद केजरीवाल  की गिरफ्तारी के विरोध में “आप “07 अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर सामूहिक उपवास करेगी।

आम आदमी पार्टी बिहार की ओर आज पटना में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई कि आम आदमी पार्टी कल 07 अप्रैल को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास करेगी। प्रेस वार्ता को आज प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डाक्टर शशिकांत के साथ जोनल प्रभारी RTN मनोज कुमार, उमा दफ्तुआर, जिला प्रभारी पटना पूर्वी विधा भूषण शर्मा ने संबोधित किया। मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार पंकज मौजूद रहे।

” प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य प्रवक्ता डाक्टर शशिकांत ने कहा कि दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल जी को झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तार कराया गया है, वे शीघ्र ही राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह जी की तरह रिहा किए जायेंगे।”

जोनल प्रभारी RTN मनोज कुमार ने प्रेस मीडिया को बताया को देश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से विपक्षी नेताओं को ईडी का भय दिखाया जा रहा है और झूठे मुकदमे में उलझा कर गिरफ्तार किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी इसका उदाहरण है।

 

 

 

 

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …