Breaking News

बिहार दरभंगा मे पहली बार डॉ० एस० एन० सर्राफ एवं डॉ० अभिषेक अन्नु सर्राफ और उनकी पूरी टीम ने सफलतापूर्वक किया है

प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्राफ आर्थो स्पाइन एंड मेटेरनिटी सेंटर में किया गया सफल ऑपरेशन

सर्राफ आर्थो स्पाइन सेंटर में को एक मरीज नाम प्रमिला देवी, उम्र 75 साल, घर – फुसकल दरभंगा (मों० 7479842201 ) है, जिसकी 15 दिन पहले गिरने से बाए कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी। जिसका बाएँ कूल्हे का पूर्ण प्रात्यारोपण ( Total Hip Replacement) निःशुल्क किया गया ।
दरभंगा मे पहली बार डॉ० एस० एन० सर्राफ एवं डॉ० अभिषेक अन्नु सर्राफ और उनकी पूरी टीम ने सफलतापूर्वक किया है

दरभंगा NEWS 24 LIVE रिपोर्टAJIT KUMAR SINGH

यह दरभंगा ही नहीं मिथिलांचल के लिए गौरव की बात हैं । डॉक्टर एस एन सर्राफ ने बताया कि मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और आपरेशन के दो दिन बाद ही अपने पैर पर बिना किसी सहारे चल फिर रही है । प्रधानमंत्री के महत्वाकांशी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ मिलने से मरीज और उसका पूरा परिवार बहुत प्रसन्न है।
आगे उन्होंने बताया कि कूल्हे का पूर्ण प्रत्यारोपण (THR) एक जटिल एवं महंगा आपरेशन माना जाता है, जिसके कारण कई लोग बीमारी होने के बावजूद पैसे के अभाव मे या जानकारी के अभाव मे इलाज नहीं करवा पाते है। जिसके कारण उनकी ज़िंदगी नरक से भी बेदतर बन जाती है । और मरीज हमेशा बिस्तर पर ही पड़ा रह जाता हैं जिससे उसको और उसके परिवार को बहुत सारी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता है।
वहीं इस आपरेशन में शामिल डॉक्टर अभिषेक सर्राफ ने बताया प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आने से ऐसे बहुत से गरीब मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है, जो पहले पैसे के अभाव मे इलाज नहीं करवा पाते थे। उनके लिए यह योजना लाभकारी हैं
आपको हम बता दें दरभंगा मे भी सर्राफ आर्थो स्पाईन एंड मेटेरनिटी सेंटर मे ऐसे बड़े और जटिल ऑपरेशन कि सुविधा उपलब्ध हो जाने से यहाँ के ऐसे बहुत से गरीब मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है जो पैसे या जानकारी के अभाव में दरभंगा से बाहर जाकर इलाज करवाने में असमर्थ थे। अब ऐसे मरीजो का आपरेशन दरभंगा के सर्राफ आर्थो स्पाईन एंड मेटेरनिटी सेंटर मे उपलब्ध है अब इनकों इलाज कराने के लिए दर -दर भटकने या दरभंगा से बाहर जाने की जरूरत नही है। अब दरभंगा में भी नयी तकनीक और मशीनों की मदद से हड्डी से संबन्धित कई बड़े और जटिल आपरेशन संभव हो गए है जो पहले यहा पर नही होत पाते थे।
डॉ० अभिषेक अन्नु जो कि एक स्पाइन सर्जन (रीढ़ कि हड्डी और नस से संबन्धित) है, ने बताया कि अब दरभंगा मे भी रीढ़ कि हड्डी का आपरेशन, कूल्हे का आपरेशन, घुटने का आपरेशन, कंधे का आपरेशन , गर्दन कि हड्डी का आपरेशन और उससे संबन्धित ऐसे बहुत सारे आपरेशन और उसका पूर्णतया इलाज अब सर्राफ आर्थो स्पाईन एंड मेटेरनिटी सेंटर मे हो रहा है जो पहले दरभंगा मे नहीं होता था, जिसके लिए मरीजों को बाहर जाकर दर- दर भटकना पड़ता था।

दरभंगा news24live सम्पर्क सूत्र 9097031527

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …