• बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उच्च शिक्षा के लिए वरदान  • कौशल विकास योजना से हजारों युवकों को मिला रोजगार 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उच्च शिक्षा के लिए वरदान

 

कौशल विकास योजना से हजारों युवकों को मिला रोजगार

 

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हुई आसान

 

दरभंगा, जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार द्वारा बताया गया कि विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत ’’आर्थिक हल युवाओं को बल’’ के अंतर्गत बिहार के युवाओं के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा द्वारा संचालित राज्य सरकार की अभूतपूर्व योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना हेतु कार्यशाला-सह-कांउसिंलिग कार्यक्रम राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, दरभंगा में आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

*उक्त कार्यशाला में बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना की विस्तृत जानकारी जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा के प्रबंधक, विकास कुमार ने दिया।*

सहायक प्रबंधक (योजना) श्री राजेश कुमार रंजन द्वारा बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक युवतियो को क्रमशः 04 प्रतिशत एवं 01 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से अधिकतम 04 लाख शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

राज्य सरकार द्वारा राज्य के 12वीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों को जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष है, को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 01 हजार रूपये की राशि 02 वर्षो तक सहायता के रूप में प्रतिमाह दी जाती है, जबकि कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 33 वर्ष वाले छात्र-छात्राओं को कुशल युवा केन्द्र के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा, कम्युनिकेशन स्कील एवं सॉफ्ट स्कील का तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाता है।

कार्यशाला-सह-काउंसिंलिंग कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने छात्रो को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा आर्थिक समस्या से जुझ रहे विद्यार्थियों को बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रही जिसे प्रत्येक युवाओं को प्राप्त करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आप सभी छात्र-छात्राओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में जाकर निबंधन कराकर बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़कर लाभान्वित हो।

कार्यशाला में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, दरभंगा के शिक्षक प्रो. सत्येन्द्र नाथ झा कुँवर, प्रो. शुभम राय व अन्य उपस्थित थे।

 

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …