Breaking News

• पूर्व कर्मचारी नेता दिवंगत कॉमरेड जय शंकर झा की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।  • पूर्व डीजीपी डी.पी. ओझा को भी दिया गया श्रद्धांजलि 

• पूर्व कर्मचारी नेता दिवंगत कॉमरेड जय शंकर झा की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।

 

• पूर्व डीजीपी डी.पी. ओझा को भी दिया गया श्रद्धांजलि

 

भाकपा(माले) ने एक प्रतिबद्ध कॉमरेड को खो दिया : बैद्यनाथ

दरभंगा  अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के दिवंगत साथी जय शंकर झा के तेरहमी पर महासंघ गोपगुट व ऐक्टु दरभंगा के द्वारा उनके आवास बहादुर पुर प्रखंड के देकुली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां जयशंकर झा के साथ साथ बिहार के पूर्व डीजीपी डी.पी. ओझा को भी श्रद्धांजलि दिया गया। सभा की अध्यक्षता एक्टू जिला सचिव उमेश प्रसाद साह ने किया।

 

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव उमेश प्रसाद साह ने कहा सर्वें विभाग में कार्य करते हुए कॉमरेड जय शंकर जी बिहार के मजदूर आंदोलन का सदैव नेतृत्व करते रहे वे 90 के दशक में महासंघ के राज्य कार्यालय प्रभारी के रूप में अवकाश होने तक संघ में अपना योगदान करते रहे उन्होंने सेवा के दौरान हीं 1992 में भाकपा माले का सदस्यता ग्रहण किये और आजीवन माले के सदस्य बने रहे।

 

श्रद्धांजलि सभा को भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा विगत 32 वर्षों तक कॉमरेड पार्टी से जुड़े रहे और इस दौरान माले के नेतृत्व में चलने वाले बिहार सर्वहारा आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। हम सभी साथी को अपने दिवंगत साथी से सीख लेने की जरूरत है।

श्री यादव ने कहा कि। भाकपा(माले) ने एक प्रतिबद्ध कॉमरेड को खो दिया । मजदूर वर्ग के मुक्ति आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर ही उन्हें हम सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है।

 

श्रद्धांजलि सभा को महासंघ गोपगुट के सह संयोजक डा0 संतोष कुमार यादव, रेल कर्मचारी यूनियन के नेता संजीव कुमार मिश्रा और माले के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, माले के बहादुर पुर प्रखंड सचिव विनोद सिंह, आइसा के प्रिंस कर्ण ने सम्बोधित किया। श्रद्धांजलि सभा में देकुली लोकल कमिटी के नेता अनरुद्ध पासवान, गंगा पासवान सैनी पासवान, रोहित पासवान, समेत दर्जनों साथी ने भाग लिया।

 

Check Also

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। 

🔊 Listen to this दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित …