Breaking News

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दरभंगा के सनातनियों द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया।   

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दरभंगा के सनातनियों द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया।

बांग्लादेश में हिंदुओं के पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सनातन संघर्ष समिति, दरभंगा के तत्वावधान में मशाल जुलूस निकाल कर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। रविवार को सनातन संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक के मुख्य मार्गों से होते हुए लहेरियासराय टावर चौक तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यकर्ता “एक रहोगे तो सेफ रहोगे, हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो, स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट हिन्दूज, सहित अन्य नारे लिखी तख्ती लेकर चल रहे थे। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे।

इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को नहीं सहेगा हिंदुस्तान , बांग्लादेशी हिन्दुओं के सम्मान में हम हिंदू मैदान में,के नारे लगाए। साथ ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से वहां पर हो रहे अत्याचार को जल्द रोकने की मांग की। बांग्लादेश के मामले में भारत सरकार को भी सख्त कदम उठाने की मांग की गई साथ ही दरभंगा के वाजितपुर में पिछले दिनों “राम बारात” पर हुई पत्थरबाजी एवं प्रशासन द्वारा घटना की लीपापोती करने की तीव्र भर्त्सना की गई एवं वक्ताओं ने कहा कि जय सियाराम का नारा लगाने हेतु हम सनातनियों को किसी आदेश की आवश्यकता नहीं है । इस मशाल जुलूस कार्यक्रम में अजीत सिंह, चंद्रकांत यादव,राजीव झा दिलीप झा,मीणा प्रसाद, अविनाश कुमार,आदित्य नारायण “मन्ना”,डॉo आरo केo झा,राजीव प्रकाश मधुकर, पंकज सिंह, सुमित कुमार राय, संतोष सिंह उर्फ मामा, विजय सहनी,उत्सव पराशर,अभिषेक रंजन,राघव आचार्य, सचिन जैन,विजय स्वर्णकार,वागीश झा, रुद्रनारायण जी,पंकज वारी,अभय मिश्र,सोनू सेन,डॉo अमोद कुमार , विजय शर्मा, राजेश कुमार झा, सौरव सुरेका, विकाश चौधरी,नवनीत चौधरी, सुजीत मल्लिक, अंकुर कुमार,हर्ष कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, राधेश्याम दास,श्रवण महतो, विनय तांती,सहित सैकड़ों सनातनी शामिल थे। भवदीय। सनातन संघर्ष समिति, दरभंगा

Check Also

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। 

🔊 Listen to this दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित …