बेनीपुर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर एमएसयू ने सौंपा मांग पत्र, एसडीपीओ ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन

बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। संगठन ने बंद घरों, धार्मिक स्थलों, सरकारी विद्यालयों और बेनीपुर बाजार में हो रही चोरी की वारदातों पर गहरी चिंता व्यक्त की और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने एमएसयू प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक वार्ता की और आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन बहाल रखने के लिए पुलिस सख्ती से काम करेगी और एमएसयू के सहयोग से समाज में शांति और सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। एमएसयू प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा ने कहा कि “बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रशासन को तत्काल सख्त कदम उठाने होंगे, अन्यथा संगठन उग्र आंदोलन करेगा।” मिथिलावादी नेता गोपाल झा ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि “लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से यह स्पष्ट है कि अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हम जनता के साथ मिलकर बड़ा विरोध-प्रदर्शन करेंगे।” एमएसयू प्रखंड कोषाध्यक्ष दीपक डायना ने कहा कि “धार्मिक स्थलों और सरकारी विद्यालयों में चोरी होना बेहद गंभीर मामला है। प्रशासन अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करे, अन्यथा संगठन सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।”मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, प्रमुख बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर गश्ती बढ़ाई जाए और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।मौके पर राजा राम एवं कृष्णा शर्मा उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal