वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा बहादुरपुर थाना का किया गया औचक निरीक्षण।
वरीय पुलिस अधीक्षक, द्वारा बहादुरपुर थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजी जैसे दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी,केस डिस्पोजल, दैनिकी पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारीकी से जांच कर बहादुरपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
नये कानून की समीक्षा, लंबित कांड, कुर्की जप्ती, वारंट समीक्षा, विधि व्यवस्था, केस अनुसंधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
ईद, चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी पर्व में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बहादुरपुर थाना पर शांति समिति की बैठक की गई।
ईद के नमाज के दिन विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाहों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकीदार एवं पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश दिया गया।
वहीं, दुर्गा पूजा एवं रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश।
अपराध नियंत्रण हेतु 24 घंटे की गश्ती एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया।
पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के आवासन स्थल का भी निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।