प्रधानमंत्री की जनसभा में दरभंगा की 10,000 से अधिक जीविका दीदियाँ शामिल हुईं
दरभंगा – मधुबनी के बिदेशरस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में दरभंगा जिले से 10,000 से अधिक जीविका दीदियाँ पूरे उत्साह और जोश के साथ शामिल हुईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अभिभाषण में बिहार की जीविका परियोजना की प्रशंसा करते हुए कहा, “बिहार में जीविका परियोजना के माध्यम से अनेक बहनों का जीवन बदला है। बिहार की बहनों के स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ रुपये का सहयोग दिया गया है। इससे बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण को और अधिक बल मिलेगा और देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह एक मजबूत कदम साबित होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि “मखाना को अब सुपर फूड का दर्जा मिल चुका है, और इसकी मांग विश्व भर में तेजी से बढ़ रही है।” प्रधानमंत्री ने कहा “महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है।”
जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) डॉ. ऋचा गार्गी ने जानकारी दी कि दरभंगा की 10 हजार से अधिक जीविका दीदियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया उन्होंने कहा सीमावर्ती प्रखंडों — मनीगाछी, तारडीह, घनश्यामपुर, सदर, केवटी और बेनीपुर — से सबसे अधिक जीविका दीदियाँ इस सभा में भाग लेने आई थीं। कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सभी दीदीयां बहुत खुश हैं।
तारडीह प्रखंड की काली देवी ने कहा, “पीएमएफएमई योजना से मखाना विपणन में मुझे नई दिशा मिली। प्रधानमंत्री जी द्वारा मखाना को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने से आज हमें अपने परिश्रम का वास्तविक मूल्य मिल रहा है।”
जिला संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा “अब तक जिले की 1,386 से अधिक दीदियाँ पीएमएफएमई योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई) के तहत लाभ प्राप्त कर रही महिलाएँ अब अपने पारंपरिक खाद्य कौशल को व्यावसायिक रूप देकर आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं। तिलौरी, पापड़, मखाना, मसाला, अचार, सत्तू, बेसन जैसे परंपरागत खाद्य उत्पादों को अब महिलाएँ बड़े स्तर पर तैयार कर बाज़ार में बेच रही हैं। इस योजना की मदद से वे न केवल अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal