मोहन लाल अग्रवाल धर्मशाला कुर्था जिला अरवल ( गया प्रमण्डल गया) में दिनांक 07- 02- 2020 से 09-02-2020 तक दिनों से चल रहे अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, बिहार परिमंडल पटना की 10 वां द्विवार्षिक अधिवेशन में बिहार के कोने कोने से आये प्रतिनिधियों ने अपने अपने प्रमण्डल का समस्या सदन में प्रमुखता से उठाया गया।

राष्ट्रीय महामंत्री एस एस महादेवया जी के देखरेख में बिहार परिमंडल पटना का सर्वसम्मति से 15 सदस्यो का चयन किया गया है। दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री राज किशोर सहनी को बिहार परिमंडल पटना के संगठन मंत्री का जो दायित्व सौंपा गया है। उसे ईमानदारी पूर्वक ग्रामीण डाक सेवको की समस्यों का निदान के लिए प्रयासरत रहूंगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal