• माँ के सम्मान में ,
दरभंगा की बेटियाँ मैदान में!
• दरभंगा जिले के नाका न. 5 पर भाजपा महिला मोर्चा दरभंगा के द्वारा बिहार बंदी को लेकर सड़क जाम कर दिया ।

• भाजपा नेत्री जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ आरती कुमारी व पूर्व पार्षद के नेतृत्व में बिहार बंदी की सफलता को लेकर सड़क जाम किया।
दरभंगा सुबह 7 बजे से 12 बजे दोपहर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई मां की गाली के खिलाफ महिला मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ आरती कुमारी और पूर्व पार्षद अंजलि सहनी के नेतृत्व में दरभंगा नाका नंबर 5 कोतवाली थाना समीप सड़क जाम कर बिहार बंद का जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान सबसे भ्रमण करते हुए वार्ड-23 की वर्तमान पार्षद चाँदनी लोगों के दुकानों को बंद करने की अपील की।
• उसके बाद मार्च करते हुए नाका नंबर 5 से खानकाह चौक तक को जामकर महागठबंधन के खिलाफ विरोध जताया।
*इस आंदोलन में उपस्थित रहे –
• नगर अध्यक्ष पिंटू भंडारी जिला मंत्री भाजपा ओबीसी श्रीकान्त कुमार सहनी
• वार्ड-26 की पूर्व पार्षद श्रीमती अंजनी सहनी जी, लक्ष्मण चौधरी जी, सोनू सहनी जी,अर्जुन सहनी जी के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal