दरभंगा सदर वाट्सऐप ग्रुप बनाकर गरीबों की मदद कर रहे हैं दरभंगा के नवयुवक

वाट्सऐप ग्रुप बनाकर गरीबों की मदद कर रहे हैं दरभंगा के नवयुवक
सदर दरभंगा

ज्ञात

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

हो कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडॉउन का ऐलान किया गया है। ऐसे संकट में लोग गरीबों की मदद को आगे आ रहे हैं। क्योंकि कोई गरीब भूखा ना रह जाए? ऐसे मैं दरभंगा के नवयुवक ने चंदा कर धनराशि एकत्रित करके गरीबों को खाने की सामग्री का वितरण कर रहे हैं। जब उन लोगों से बात की तो पता चला कि वो लोग दरभंगा शहर की कुछ परिचित लोगों को वाट्सएप ग्रुप में जोड़ कर उनसे चंन्दाकर गरीबो की मदद कर रहे हैं
ग्रुप के सदस्य रौशन कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के चलते बाजार बंद है। वहीं व्यापारी व आम जनता घरों में बंद है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूर व गरीब लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है। खास कर गॉव के निचले तबके के लोग जो एक दिन नहीं कमाई करेंगे तो उनके घर का चूलहा नहीं जलेगा । इसी कारण हम साधन संपन्न लोग आपस में चंदा कर भोजन के पैकेट तैयार कर उन गरीबों के बीच मैं जा रहे हैं । शहर में तो कुछ संगठन काम करते ही है। लेकिन गांव-कस्बों के लोगों तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसिलिए हमलोगों ने ठाना है कि दूरदराज के गांव में जो रोज कमाते रोज खाते हैं उन तक पहुंचने का प्रयास किया जाए। आज हमलोगों ने तीसरे दिन सदर प्रखंड क्षेत्र के छोटाईपट्टी पंचायत के नवटोली में महादलित परिवारों को एक हफ्ते का राशन मुहैया करवाया हैं ।
इस दौरान अजीत कुमार मिश्रा ,
चिनटू ,रवि ,लड्डू , वरुण ठाकुर , कुदन सिंह , शरद कुमार सिंह , एम कुमार , विकास , अभिषेक आदि मौजूद थे।

Check Also

• दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ तीसरे दिन जारी  • मां श्याम के श्रद्धालु भक्तों के सौजन्य से परिसर में किया जा रहा है भंडारा का आयोजन 

🔊 Listen to this दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन नवाह …