दरभंगा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दरभंगा शाखा लोकडाउन के प्रथम दिन से ही राहत कार्यों में समर्पित होकर सेवा कर रही है।

 

     रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

अभी हमारा देश इस वैश्विक महामारी कोरोना की विभीषिका झेल रहा है, लोगों की जान बचाने के लिए 24 मार्च से 3 मई तक का लोकडाउन कर दिया गया है जिसके कारण जो रोज कमाने खाने वाले लोग हैं उन्हें बहुत मुसीबतों का सामना करना पड रहा है।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दरभंगा शाखा लोकडाउन के प्रथम दिन से ही राहत कार्यों में समर्पित होकर सेवा कर रही है। इसकी जानकारी देते हुए सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती किरण बूबना ने बताया कि बहनों के सहयोग से राहत कार्य किया जा रहा है। जिसमें 1000 मास्क, सेनेटाइजर, साबून गरीबों के बीच बाँटा गया। 11000 रूपये मारवाड़ी सम्मेलन को गरीबों के भोजन के वास्ते दिया गया। 400 पैकैट भोजन खाटू श्याम मंडल द्वारा बंटवाये गये।400 पैकैट राहत सामग्री जिसमें 5 किलो आटा,2 किलो चावल,1 किलो दाल,सरसों तेल,नमक,आलू,प्याज,साबुन,
मंजन,बिस्कुट,चायपती,चीनी,
मिल्क पाउडर,सोयाबीन,कुरकुरे इत्यादि शाहपुर हरिजन बस्ती तथा गरीबों के बीच कार्य कर्ता द्वा रा घर- घर पहुंचा गया। करोना से बचाव के लिए जनमानस को जागरूक करना,पशुओं के लिये चारा की ब्यवस्था करना एवं अन्य सामाजिक सेवा के कार्य किये जा रहे हैं। उपरोक्त कार्यो में सचिव स्वीटी केडिया,ज्योति बोहरा,प्रान्तीय अंचल उपाध्यक्ष नीलम पंसारी,प्रान्तीय बाल विकास प्रमुख मधु सरावगी,अंजू पंसारी,मधु पंसारी,सुशीला पंसारी,शुभा बैरोलिया,उमा पंसारी,बबिता बोहरा,मीरा बगडिया,कंचन महासरिया,पिंकी गुप्ता,मधु चौधरी,नीलम शर्मा,सुलोचना केडिया पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष लता खेतान ,प्रेरणा लाठ,किरण पोद्दार,सोनू गुप्ता,आशा गुप्ता,नीलम,सुनीता इत्यादि ने सहयोग किया।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …