दरभंगा :- सरकार के मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से विकास योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन प्रारंभ करने के निदेश के आलोक में

 

जिलाधिकारी ने विकास योजनाओं की किया समीक्षा.

आवास योजना के स्वीकृत लाभुकों का किश्त की राशि निर्गत करने का निदेश।

नल-जल योजना का कार्य 15 जून तक पूरा करने का निदेश।

अव्यवहृत एवं अप्रासंगिक बैक खातों को तत्काल बंद करने का निदेश।

दरभंगा :- सरकार के मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से विकास योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन प्रारंभ करने के निदेश के आलोक में जिलाधिकारी,

रिपोर्ट अविनाश कुमार

दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत लाभार्थियों को प्रथम/द्वितीय किश्त की राशि का आज ही भुगतान (एफ.पी.ओ.) करने का निदेश दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि स्वीकृत आवास योजना के किसी भी लाभुक के किश्त की राशि लंबित नहीं रहनी चाहिए। किश्त की राशि लंबित रखने पर अधिकारी की गलत मंशा परिलक्षित होगी। उन्होंने कहा है कि आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में अयोग्य लाभुकों को तुरंत हटा दिया जाये। कहा कि 17000 लाभुकों का प्रथम किश्त एवं 11200 लाभुकों का द्वितीय किश्त का भुगतान 12 माह से अधिक अवधि से लंबित रखा हुआ है। उन्होंने इसे अत्यंत गंभीर मामला बताते हुए 24 घंटे के अंदर लाभुकों को किश्त की राशि का भुगतान कर प्रतिवेदित करने को कहा है।
उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड विहीन सर्वेक्षित गैर जीविका परिवारों के आवेदन का सत्यापन कर आर.टी.पी.एस. पोर्टल पर इन्ट्री कर दी जाये। समीक्षा में बहेड़ी, हनुमाननगर, हायाघाट, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी की प्रगति असंतोषजनक पाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा इस पर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया और प्रदर्शन में तेजी से सुधार लाने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही प्रवासी कामगारों के कोविड पोर्टल पर डाटा इन्ट्री अतिशीघ्र पूरा करने हेतु निदेशित किया गया।
समीक्षा में पया गया है कि 79112 में से 58377 मजदूरों का कोविड पोर्टल पर इन्ट्री हो गया है जबकि आपदा पोर्टल पर प्रदर्शित 54098 मजदूरो में से अबतक 20975 मजदूरों का ही डाटा इन्ट्री हो पाया गया है। बचा हुआ कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सभी बीडीओ को
नल-जल योजना का कार्य भी 15 जून तक पूरा करने का निदेश दिया गया ।

उन्होंने कहा है कि वित्त विभाग के द्वारा अव्यव्ह्त एवं अप्रासंगिक बैंक खातो को तत्काल बंद करने का निदेश जारी किया गया है। इसलिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य विभागों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को सभी अप्रासंगिक बैंक खातों को तुरंत बंद कर प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है।
सभी वरीय प्रखण्ड प्रभारी को निदेशित किया गया कि वे कल जाकर क्वारंटाइन कैंप के साथ-साथ पी.डी.एस. दुकान एवं जल-जीवन-हरियाली, मनरेगा योजना आदि का भी निरीक्षण करेंगे।
वहीं बहादुरपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के अनाधिकृत तौर पर अवकाश पर चले जाने के कारण बहादुरपुर प्रखण्ड का अतिरिक्त प्रभार हायाघाट के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौपा गया है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हायाघाट को बहादुरपुर प्रखण्ड का भी कार्य तुरंत शुरू करने का निदेश दिया गया है।
इस बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु आई.ए.एस. प्रियंका रानी, सभी वरीय प्रखण्ड प्रभारी आदि उपस्थित थे।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
दरभंगा।

Check Also

• दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ तीसरे दिन जारी  • मां श्याम के श्रद्धालु भक्तों के सौजन्य से परिसर में किया जा रहा है भंडारा का आयोजन 

🔊 Listen to this दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन नवाह …