मधुबनी कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच में होगी बढ़ोतरी • सदर अस्पताल में स्थापित होगा क्वाट्रो ट्रूनट मशीन।

कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच में होगी बढ़ोतरी

• सदर अस्पताल में स्थापित होगा क्वाट्रो ट्रूनट मशीन
• यक्ष्मा

दरभंगा news 24 live

रोग पदाधिकारी होंगे नोडल ऑफिसर
• जांच रिपोर्ट प्रतिदिन करने होंगे अपलोड

मधुबनी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मधुबनी के लोगों के लिए नई सौगात दी गयी है। सदर अस्पताल में क्वाट्रो ट्रूनट मशीन स्थापित की जाएगी। मशीन बीएमएसआईसीएल (बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन) पटना के द्वारा जिले को उपलब्ध कराया जाएगा। जिला यक्ष्मा रोग पदाधिकारी डॉ.आर के. सिंह को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। मशीन को सिविल सर्जन की देखरेख में जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा स्थापित कराया जाएगा।

विदित हो कि जिले में कलुआही प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में एक ट्रूनट मशीन स्थापित किया जा चुका है. जिले में अब दो मशीन होने से प्रतिदिन 35 से 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच संभव हो पाएगी। इससे सैम्पल लेने के कुछ ही घंटे बाद से ही जांच रिपोर्ट भी मिलने लगेगी। इस मशीन के लग जाने से आम जनता के साथ स्वस्थ्य कर्मियों को भी राहत मिल सकेगी।

सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने बताया सदर अस्पताल में क्वाट्रो ट्रूनट मशीन लग जाने से कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे जिले में एक ही मशीन से जांच होने से होने वाले दबाव में कमी आएगी। मरीजों की संख्या को देखते हुए काफी परेशानी हो रही थी।अब जिले में एक दिन में 35- 40 संदिग्ध मरीजों की जांच होगी तथा जांच रिपोर्ट कुछ ही घंटों में मिल जाएगी।

8 घन्टे में 15-20 सैंपल जांच की क्षमता:

एसीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया जिले में स्थापित मशीन से 8 घंटे में 15 से 20 सैंपल की जांच होती है वहीं दूसरी मशीन लग जाने के बाद जांच रिपोर्ट में बढ़ोतरी होगी। मरीजों की संख्या को देखते हुए काफी परेशानी हो रही थी। क्वाट्रो ट्रूनट मशीन सदर अस्पताल में लग जाने से न केवल कोरोना संदिग्ध की जांच में तेजी आएगी, बल्कि कम समय में अधिक लोगों की जांच होगी. कोविड-19 का पूर्ण पुष्टि के लिए पूर्णत: संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जाएगा।

स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण:

सदर अस्पताल में लगे ट्रूनट मशीन को संचालित करने तथा सैंपल कलेक्शन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जांच रिपोर्ट प्रतिदिन करने होंगे अपलोड:

जांच संबंधी प्रतिवेदन प्रतिदिन आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) तथा राज्य स्वास्थ्य समिति के पोर्टल पर जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी द्वारा अपलोड किया जाएगा।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …