सीबीएसई बोर्ड 10th के रिजल्ट में प्रेरणा ने लाये 95% से अधिक अंक
सी
एम कॉलेज के डा आर एन चौरसिया तथा कोयलास्थान +2 हाई स्कूल की डा अंजू कुमारी की पुत्री है प्रेरणा*
*संबंधी एवं परिचित गणमान्य लोगों ने दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
*बेलादुल्ला निवासी प्रेरणा नर्सरी से ही होली क्रॉस स्कूल,दरभंगा की रही है छात्रा*
*अंग्रेजी या हिंदी की प्राध्यापिका बन राष्ट्र- निर्माण करना चाहती है प्रेरणा*
बेलादुला,दरभंगा निवासी प्रेरणा नारायण ने आज प्रकाशित सीबीएसई 10th के रिजल्ट में 95.2% अंक प्राप्त किया, जिससे उसके माता-पिता, शिक्षकों, पड़ोसियों, संबंधियों तथा परिचितों में प्रसन्नता का भाव छा गया। सी एम कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया तथा कोयलास्थान प्लस टू हाई स्कूल, दरभंगा की विज्ञान शिक्षिका डा अंजू कुमारी की पुत्री प्रेरणा नारायण को परीक्षा के सभी विषयों में ए-वन रिजल्ट प्राप्त हुआ है, जबकि उसके सभी विषयों में अंकों का प्रतिशत 92 से 99% के बीच है। प्रेरणा नर्सरी से ही होली क्रॉस स्कूल, दरभंगा की छात्रा रही है तथा कक्षा 9 तक अपने माता-पिता के मार्गदर्शन में ही अध्ययन की। उसने 10th की विशेष तैयारी हेतु कटहलबाड़ी, दरभंगा में पाठशाला कोचिंग से पढ़ाई एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
प्रेरणा के आए अच्छे अंकों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं आशीर्वाद देने वालों में डा मुश्ताक अहमद, डा मो. रहमतुल्ला, प्रो एन के अग्रवाल, प्रो इंदिरा झा, प्रो मंजू राय,डा के के चौधरी,डा अखिलेश विभु,डा रूपेन्द्र झा,डा सुधांशु कुमार,डा रीता दुबे, डा आलोक रंजन,डा नीरज कुमार, डा वीरेंद्र झा, प्रो रागनी रंजन, डा शैलेंद्र श्रीवास्तव, डा ए पी यादव, डा शिखर वासिनी, ई श्रीरमण अग्रवाल, ई मधुकर झा,डा शशिभूषण कुमार, यू एन झा, राकेश चौधरी, अरविंद कर्ण, संजय ठाकुर, वेद प्रकाश, डा शिवकुमार,डा प्रीति त्रिपाठी,डा कीर्ति चौरसिया,डा मयंक श्रीवास्तव, प्रो अमृत कुमार झा, डा विनय कुमार रमन, प्रो रामानंद यादवडा भक्तिनाथ झा,डा रामप्रकाश, डा अमरनाथ प्रसाद,अर्चना झा,राजकुमार मालीवाल, हीरा झा, दीपक सिन्हा, डा बी बी शाही, श्रवण बिरोलिया, उमेश झा, कल्पना पाठक, शर्मिला कुमारी, अम्मुल हसन फातमा, रवि रंजन चौबे, राजकुमार गणेशन,संजीत चौरसिया, नागेंद्र कुमार, राजकुमार, विष्णु शर्मा, रामधारी कुमार डा भारती कुमारी, रघुनाथ मंडल, मीनाक्षी राणा, विनय कुमार मिश्र, डा लक्ष्मण यादव, अनिल कुमार, मोहन मिराकल, एसएन पांडेय तथा मिथिलेश वर्मा आदि शामिल हैं।
स्वभाव से बेहद सौम्य, मिलनसार, परोपकारी एवं प्रकृतिप्रेमी प्रेरणा नारायण ने बताया कि वह भविष्य में अंग्रेजी या हिंदी विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्राध्यापिका के रूप में राष्ट्र- निर्माण में सहभागी बनना चाहती है।
ज्ञातव्य है कि प्रेरणा का बड़ा भाई प्रत्यूष नारायण 2017 के सीबीएसई 10th परीक्षा के सभी विषयों में ए-वन रिजल्ट के साथ पास हुआ था जो 2019 में 12वीं परीक्षा के साथ ही ऑल इंडिया नीट परीक्षा में अच्छे अंक के साथ पास कर आईजीएमएस, पटना में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal
एम कॉलेज के डा आर एन चौरसिया तथा कोयलास्थान +2 हाई स्कूल की डा अंजू कुमारी की पुत्री है प्रेरणा*