दरभंगा बाजार समिति NH – 57 अवस्थित गुलाब इंजीनियरिंग वर्क्स एवं मिथिला वर्क शॉप में 05 , 08 , 2020 को मध्य रात्रि में बिजली की शॉट सर्किट के कारण फूँस के छत पर चिनगारी गिरने से जलकर खाक हो गया। इस अगलगी की घटना में दोनों दुकानों के डेढ़ लाख के करीब बेस कीमती मशीन आदि सामान जलकर नष्ट हो जाने का दावा किया जा रहा है। आग मध्य रात्री में लगने को कहा जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि मब्बी के रात्री गस्ती दल पुलिस फोरलेन पर गस्ती कर रहे थे। इसी दौरान गस्ती दलवालों की नजर आग की लपटें पर परी भीषण आग लगी देख पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना पर चार दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुँचे। चार चार दमकल गाड़ी से पानी की बौछाड़ करने पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तबतक घर सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। इधर दुकानदार को पता लगने पर उसे घटना की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर खुद मालिक एवं स्टाफ सभी दौड़ परे लेकिन तबतक सबकुछ लुट चुका था। घटना में लेथ मशीन ग्रेंडर एक स्कार्पियो दो बाइक सहित मकान के भीतर का सारा इंजीनियरिंग वर्क सामान जल गया। घटना के संबंध में दुकान मालिक मो गुलाब ने बताया कि हमारे दुकान के छत के ऊपर से किसी व्यक्ति के बिजली केवल क्रॉस किया गया है।
शाम करीब पाँच बजे केवल में शॉट के कारण चिनगारी गिरने से फूँस के छत में आग पकड़ ली। उसे हमल़ोगों ने शीघ्र बुता दिये। काम समाप्त होने के बाद हमलोग घर चले गये थे। जब हम लोगों को मध्य रात्रि में पता चला तो हम अपने दुकान के पास पहुंचे जब तक वहां पहुंचे तब तक पूरा सामान जलकर राख हो चुका था दुकान मालिक मोहम्मद गुलाब ने बताया कि भारी नुकसान हुई है जिसके एवज में हमने काफी दिनों से बिजली विभाग और जिनका विद्युत तार मेरे दुकान के ऊपर से गया है। उनको मैंने कितनी बार बोला फिर भी वह टालमटोल करने लगे इसके लेकर मोहम्मद गुलाब के पुत्र एकलाख खान ने विश्वविद्यालय थाना में आवेदन दिए आवेदन नहीं लेने का लगाया आरोप।