Breaking News

 मिथिला स्टूडेंट यूनियन विश्वविद्यालय इकाई और करनी सेना दरभंगा के नेतृत्व में बाढ़ राहत पैकेट का वितरण तारालाही, छोटी डीलाही,बाऊपट्टी नया टोल जैसे बाढ़ ग्रसित इलाका में सूखा राहत पैकेट जरुरतमंद लोगों के बीच बाँटा गया।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन विश्वविद्यालय इकाई और करनी सेना दरभंगा के नेतृत्व में बाढ़ राहत पैकेट का वितरण तारालाही, छोटी डीलाही,बाऊपट्टी नया टोल जैसे बाढ़ ग्रसित इलाका में सूखा राहत पैकेट जरुरतमंद लोगों के बीच बाँटा गया कोशी बागमती पीजी हॉस्टल से सेकड़ो राहत पैकेट तैयार कर बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्र के लिए ले जाया गया बताते चले की मिथिला स्टूडेंट यूनियन और बाढ़ का रिश्ता काफी पुराना हैं वर्ष 2017 से जब भी मिथिला क्षेत्र में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य करते आ रहे हैं वर्ष 2020 में भी एमएसयू के कार्यकर्ता लगातार बाढ़ पीड़ितो की मदद कर रहे हैं लगभग 6 प्रखंड के 30 पंचायत में यह राहत कार्य किया जा रहा हैं आज भी करनी सेना के सहयोग से सेकड़ो पीड़ित परिवार को सूखा भोजन उपलब्ध करवाया गया हैं राहत पैकेट में चुरा,चनाचूर,बिस्किट और माचिस का पैकेट उपलब्ध करवाया गया दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर सहरसा जिला के कई प्रखंडों में एमएसयू के कार्यकर्ता के द्वारा लगातार राहत कार्य किया जा रहा हैं दरभंगा जिला के कुशेस्वरस्थान,किरतपुर,घनश्यामपुर,बेनीपुर,क्योटी,हनुमाननगर,बिरौल, गौरबराम,हायाघाट आदि जगहों पर लगातार यह राहत कार्य जारी हैं कही सूखा भोजन पंहुचा कर तो कही कम्युनिटी किचन चलाकर बाढ़ पीड़िता को अपने स्तर से थोड़ी राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं अपने आस पड़ोस जान पहचान वाले से पैसा सामान इकट्ठा कर पीड़ित परिवार तक छोटी सी मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं सूखा चुरा चनाचूर,बिस्किट्स माचिस पैकेट से तैयार यह राहत पैकेट रोजाना सेकड़ो चेहरा पर मुस्कान लाने का काम करता हैं बताते चले की ये युवा अपने बाइक पर बोरी में राहत पैकेट तैयार कर चिन्हित जगहों पर जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच राहत पैकेट बाँट देते हैं जब भी इस छेत्र में कही भी बाढ़ की समस्या होती हैं तो आज लोगों को एमएसयू और पीला टीशर्ट का याद आ जाता हैं इन्ही उम्मीदों के भरोसे ये एमएसयू के सेनानी भी उस जगह पहुंच बाढ़ जैसी समस्यायों में लोगों के गम को बांटने का काम करते हैं रोजाना सेकड़ो पैकेट तैयार कर उसे जरूरतमंद के बीच भेज दिया जाता हैं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद करने की अपील की जाती हैं जहाँ लोग अक्सर मदद करने के लिए एमएसयू का ही सहारा लेता हैं और एमएसयू के सदस्यों के द्वारा मदद भी सही जगह पंहुचा दिया जाता हैं यूनियन के सदस्य कहते हैं यह काम इतना आसान नहीं होता जितना लोग सोचते और समझते हैं कई किलोमीटर तक बाइक चलाने के बाद पानी ज्यादा होने पर हमलोग अपने कंधो पर राहत पैकेट लेकर कई किलोमीटर तक पैदल चलते हैं जिसके बाद बाढ़ पीड़िता की मदद की जाती हैं आज का राहत कार्य तारालाही डीलाही बाउपट्टी जैसे बाढ़ ग्रसित इलाके में किया गया संगठन के सदस्यों ने लोगों से मदद करने की अपील की हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद पंहुचा सके इस कार्य में बाढ़ ग्रसित इलाका के यूनियन के सदस्यों से जानकारी और पीड़ित परिवार तक पहुंचने में उनकी मदद ली जाती हैं यह राहत कार्य तब तक चलता रहेगा जब तक बाढ़ की समस्या पूर्णतः ख़त्म ना हो जाए
इस मौके पर करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह,बिजली सिंह,सुधांशु सिंह,अभिजीत सिंह एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर विवि प्रभारी अमन सक्सेना दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा,विवि संगठन मंत्री दिवाकर मिश्रा,उपाध्यक्ष नीरज कुमार,रोहित कुमार,विक्रम कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे – अमन सक्सेना विश्वविद्यालय प्रभारी
मिथिला स्टूडेंट यूनियन

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …