आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को जन अधिकार पार्टी (लो०) का सदस्यता अभियान ओम प्रकाश सहनी जी के अध्यक्षता में तथा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव और प्रमुख सियाराम पासवान,प्रखंड अध्यक्ष राहुल जी ,प्रखंड महासचिव संजय यादव, वरुण कुमार की उपस्थिति में दरभंगा शहर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सुंदर पुर अलीनगर वार्ड 1 में सदस्यता अभियान चलाया गया। मौके पर गणेशी दास, दिलीप चौपाल, सिरिकन चौपाल, उमेश रावत, ओम प्रकाश सहनी जब्बार सुरेश दास महेंद्र महतो सुधीर महतो अमरनाथ भंडारी नरेश चौपाल उपेंद्र पासवान बबीता कुमारी मोहम्मद निसार इत्यादि लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और रोजगार की है दरकार तो निश्चित ही लाईए जन अधिकार प्रमुख श्री पासवान ने कहा कि नगर विधायक के 15 वर्षों के शासन से पब्लिक त्रस्त और बिधायक संपत्ति बनाने में मस्त हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal