दरभंगा सदर प्रखंड अध्यक्ष राहुल के अध्यक्षता में स्थानीय शुभंकरपुर नवटोलिया में सदस्यता अभियान चलाया गया।
अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देशाअनुसार दरभंगा शहरी विधानसभा में 50 हजार शक्रिय सदस्य बनाने को दृढ़संकल्पित हूं जबतक निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं करुंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।प्रमुख सियाराम पासवान ने कहा कि दरभंगा में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी मजबूत हो चूका है यहां जाम और जल जमाव की समस्या हमेशा बना रहता है अगर जन अधिकार पार्टी का बिधायक बनेगा तो इन समस्याओं से हमेशा के निजात दिलाया जाएगा। मौके पर अर्जून कुमार,धिरज कुमार,विनय कुमार,ऋतिक कुमार, विष्णु कुमार, दीपक कुमार सहीत सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal