जन अधिकार पार्टी (लोकतान्त्रिक) दरभंगा जिले का प्रशिक्षण शिविर और समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

जन अधिकार पार्टी (लोकतान्त्रिक) दरभंगा जिले का प्रशिक्षण शिविर और समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई –

जन अधिकार पार्टी लोकतान्त्रिक दरभंगा जिले का प्रशिक्षण शिविर हयाघाट विधान सभा मे सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण शिविर के लिए मुख्य रूप मे जन अधिकार पार्टी के राजनैतिक रणनीतिकार श्री सोनू झा के मार्गदर्शन मे श्री अब्दुस सलाम खान उर्फ डॉक्टर मुन्ना खान जिलाध्यक्ष जन अधिकार पार्टी दरभंगा जिला, के नेतृत्व मे श्री अमहुल्लाह खान , प्रखण्ड अध्यक्ष हायघाट एवं श्री अरविंद यादव , प्रखण्ड अध्यक्ष बहेड़ी के अध्यक्षता मे आने वाले चुनाव के रणनीति पर चर्चा हुई ।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए डॉक्टर मुन्ना खान जी ने कहा , अब बिहार की जनता 30 वर्षों के कुशासन से ऊब चुकी है । कभी राजद कभी जदयु इन दोनों की सरकार ने बिहार को हमेशा पीछे रखने का ही काम किया । आज पूरा बिहार जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव मे आपण अनेतृत्व देख रहे हैं। श्री पप्पू यादव के जन सेवा को भावना से प्रेरित होकर बिहार की युवा शक्ति , बिहार की महिला शक्ति बिहार के जिनते भी प्रबुद्ध लोग हैं वह अब बिहार की बागडोर श्री पप्पू यादव जी के हाथों मे सौंपने का मन बना चुका है । बस लोगो को चुनाव का इंतज़ार है, कैसे चुनाव हो और बिहार मे जदयु राजद के नूरकुश्ती से उन्हे निजात मिले।
ठीक उसी प्रकार से आज हयाघाट विधान सभा से लोग वर्तमान विधायक से परेशान हो चुके हैं। न तो वर्तमान विधायक को जनता की परेशानियों से मतलब है , न ही विधान सभा के विकास से । आज भी हयाघाट विधान सभा की वही हालत है जो आज से 50 साल पहले की थी। न तो जिला मुख्यालय से जोड़ने की मुख्य सड़क है न ही गाँव मे कोई भी सुविधा । बाढ़ के प्रकोप से पूरी विधान सभा साल के 6 महीने बंद रहती है । न तो वर्तमान विधायक ने इस पर कुछ काम किया न ही बिहार की सरकार ने । यहाँ के वर्तमान विध्यक को बस इस बात की चिंता रहती है की कैसे पार्टी बादल बादल के विध्यक बने रहे । वही हाल राजद का है , राजद पिछले बार हयाघाट विधान सभा से 15 वर्ष पूर्व 2015 मे चुनाव लड़ी, उसके बाद राजद ने कभी भी हयाघाट विधान सभा मे मुह मोड के नहीं देखा की यहाँ की जनता किन परेशानियों से जूझ रही है और न ही कभी उन्होने अपने कार्यकर्ताओं की सुध लेने की सोची। अब हयाघाट के साथ साथ पूरे बिहार की जनता ने मन बना लिया है की इस बार वो बिहार बदलें वाले हैं, यही मौका है उनके पास।
प्रशिक्षण शिविर मे मुख्य रूप से जन अधिकार पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष श्री चुनमुन यादव , महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति भारती सिंह, प्रदेश महासचिव गंगा यादव, प्रदेश महासचिव पुतुन बिहारी, पप्पू सरदार , मोहम्मद दिलशाद, नजीब खान, मोहम्मद अरमान , मोहम्मद ज़ाकिर, बबलू, इस्माइल , आसमा खातून, अमजद खान , हसरत , मोहम्मद एकबाल, सत्यनारायन जी, राजेश बाबा , सियाराम पासवान, शमसूर रहमान इत्यादि रहे ।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …