पटना
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑक्सीजन जाँच केंद्र की सफलता से एन.डी.ए में बौखलाहट- डॉ शशिकांत
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के अप्रतिम मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑक्सीजन जाँच केंद्र को पुरे देश सहित बिहार में भी पार्टी द्वारा चलाई जा रही है। बिहार में सभी जिलों/प्रखंडों में पार्टी के वॉलेंटियर्स द्वारा ऑक्सी मित्र के रूप में संचालित किया जा रहा। जिससे आम जनता लाभान्वित हो रही साथ ही कोरोना के कारण ऑक्सीजन कमी का भय भी समाप्त हो रही है। ये बातें आप के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकांत ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बतायी।
उन्होंने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट के अपार सफलता को देख कर एन डी ए सरकार घबड़ा गयी है। बौखलाहट में इनके नेता एवं प्रवक्ता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। इनके प्रवक्ता कभी हमें बरसाती मेढक तो कभी “बिहार में दाल गलने वाली नहीं” कहते फिर रहे।
डॉ शशिकांत ने कहा कि एन डी ए एवं कांग्रेस ने हमें दिल्ली में भी ऐसा ही कहा था उसका हश्र याद होगा। उन्हें स्मरण रहे… हमारी पार्टी जिस तरह दिल्ली में प्रचण्ड जीत दर्ज की उसी तरह बिहार में भी परचम लहरायेगी। आज बिहार की जनता हर मुद्दों पर ठगा महसूस कर रही है। ना बच्चों की शिक्षा है, ना युवाओं को रोजगार है, ना ही बीमारों के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था है, ना बिजली है।
उन्होंने आगे कहा कि ज्ञात हो हमारी पार्टी सत्ता सुख की ललक नहीं रखता अपितु सेवा भाव में विश्वास रखती है। ऑक्सीजन जाँच केंद्र के माध्यम से आम जनता को सेवा दी जा रही है। इससे लोगों को राहत पहुंची है। जो कार्य बिहार सरकार को करनी चाहिए थी वो कार्य हमारे सर्वमान्य नेता केजरीवाल के सुझाये रास्ते से पार्टी के कार्यकर्त्ता कर रहे हैं।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal