Breaking News

प्रेस वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान ने कहा कि गहरी साजिश के तहत जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का चुनाव चिन्ह हॉकी-बौल छाप से बदलकर कैंची छाप कर दिया गया। अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक दरभंगा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान इलेक्शन कमीशन के रवैया से भड़के,
आज दिनांक 16 सितंबर 2020 को दिन के 4:00 बजे प्रेस वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान ने कहा कि गहरी साजिश के तहत जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का चुनाव चिन्ह हॉकी-बौल छाप से बदलकर कैंची छाप कर दिया गया है यह केंद्र सरकार और बिहार में चल रहे डबल इंजन सरकार की गहरी साजिश है,अब तो इलेक्शन कमिशन के रवैया पर भी सवाल उठाती है,,,? क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी ने बिहार की गरीब- जनता के लिए किसान- मजदूर, युवाओं-छात्रों के लिए जो बात मजबूती के साथ उनके हकुक की आवाज बुलंद की है,अब उनकी लोकप्रियता से घबरा कर केंद्र और डबल इंजन की सरकार के इशारे पर इलेक्शन कमीशन ने हॉकी बॉल बदलकर कैंची छाप देने का काम किया है, ताकि जनता को दिग्भ्रमित किया जा सके उनके बढ़ते जनाधार को देखकर सभी पार्टियां इतनी डर गई है इस लिए नए-नए षडंयंत्र का सहारा ले रही है आखिर क्या वजह है कि आचार संहिता लगने के 6 से 7 दिन पूर्व चुनाव चिन्ह को बदल दिया जाता है, किस के इशारे पर इलेक्शन कमिशन यह काम कर रही है यह एक सवालिया निशान है। मगर यह जान लीजिए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के कामों से प्रभावित होकर जनता बदलाव की ओर अग्रसर हो गई है चुनाव चिन्ह बदल देने से बिहार और बिहारी के दिलों के अंदर जो माननीय पप्पू यादव जी का आदर्श और इज्जत उनके काम के प्रति समर्पित आम आवाम ने बैठा लिया है उसे देख केंद्र और डबल इंजन की सरकार घबरा गई है। जिसकी जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक ऐसी घटिया काम कि घोर निंदा करती है,और दिए गए कैंची छाप को लेकर पूरी ताकत और सत्य-अहिंसा के साथ आम गरीब जनता किसान मजदूर और छात्र के बीच में मजबूती के साथ जाएगी, और अपने नए चुनाव चिन्ह कैंची छाप का प्रचार प्रसार करेगी । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी चुनाव आयोग के नए चुनाव चिन्ह कैंची छाप को सीने से लगाकर कह दिया है कि अब यही कैंची बिहार में बढ़ रहे भ्रष्टाचारीयों,भू- माफिया,दवा माफियाओं, बालू माफियाओ,भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के पंख काटने के काम आएगी!! वहीं प्रेस वार्ता में युवा जिला अध्यक्ष चुनमुन यादव ने कहा कि इसी कैंची से नए युग के बिहार का उद्घाटन रिबन काटकर किया जाएगा। वही नगर अध्यक्ष पप्पू सरदार ने कहा कि बदलने के लिए युवाओं और कमजोर वर्ग की आवाज बनने के लिए चुनाव आयोग ने कैंची छाप दिया है हम लोग सम्मान के साथ इसको क्षेत्र में लेकर पहुंचेंगे और जब उसे जनता की आवाज बनेंगे, इस अवसर पर जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती भारती सिंह, अकलीयत जिलाध्यक्ष चांद मोहम्मद हामिद, जिला महासचिव दस्तगीर अंसारी, जिला सचिव रौशन झा,मिंनतुल्लाह अंसारी, डॉक्टर बारिश,नफीस खान, मो० अरमान, आसिफ हसनैन, नगर महिला अध्यक्ष आसमा खातून आदि उपस्थित थे,

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …