दरभंगा नेशनल रिस्पेक्ट डे के अवसर पर मनाया गया प्रेस मीडिया सम्मान समारोह डाक अधीक्षक दरभंगा द्वारा किया गया। संपादकों को सम्मानित डाक अधीक्षक कार्यालय दरभंगा के कांफ्रेंस हॉल में प्रेस मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी संपादकों एवं रिपोर्टरों प्रतिनिधियों को सादर बुलाया गया। एवं लॉकडॉन तथा अनलॉक के दौरान दरभंगा प्रमंडल के विभिन्न सामाजिक एवं व्यवसायिक उपलब्धियों को आम जनता के माध्यम से पहुंचाने हेतु सम्मानित किया गया। डाक अधीक्षक दरभंगा प्रमंडल उमेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 एवं एतद् लॉकडाउन तथा अनलॉक के दौरान डाक परिवार दरभंगा ने इस आपदा को अवसर में बदलते हुए कई अद्भुत कार्य किए। लॉकडाउन के आरंभ से ही दरभंगा प्रमंडल में कोरोना संक्रमण से बचाव के नियम का पालन करते हुए। कई गरीब बस्तियों मोहल्लों कस्बों में मास्क साबुन फूड पैकेट राहत सामग्री आदि का वितरण। कई दिनों तक किए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सभी सहायता राशि बिरधा पेंशन आदि को घर-घर तक पहुंचाने हेतु चार चलनत आधार एटीएम का आरंभ किया गया। जिससे आईपीपीबी , के एईपीएस के माध्यम से पैसे की निकासी दी गई इसके साथ ही बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने को उठाते हुए सुकन्या महा लोगिन डे में 20,000 से अधिक सुकन्या खाता खोलकर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Check Also
• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन
🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …