Breaking News

दरभंगा + 2 देश रतन डॉ राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय के नव निर्माण भवन का उद्घाटन फीता काटकर नगर विधायक संजय सरागवी के कर कमलों से हुआ। अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

दरभंगा + 2 देश रतन डॉ राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय के नव निर्माण भवन का उद्घाटन फीता काटकर नगर विधायक संजय सरावगी के कर कमलों से हुआ।। इस भवन में बच्चों की पढ़ाई के लिए आकर्षक रूप दिया गया है और बच्चों के पेयजल के लिए स्वस्थ पेयजल पानी की व्यवस्था भी की गई है। और बायो लॉजिकल प्रैक्टिकल रूम भी बनाया गया है। जिससे बच्चे कुछ सीख कर आगे बढ़े इस स्कूल से तरक्की करके निकले और आगे अपना स्कूल का और अपने माता-पिता और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें। जिसमे डॉ महेश प्रसाद DEO , DPO संजय देव कन्हैया और स्कूल के प्रिंसिपल टीचर शिक्षिका और छात्रा भी शामिल थी इस उद्घाटन समारोह में

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …