राघेपुरा रोड नवटोल बलभद्रपुर राम जानकी मंदिर के नजदीक जी एम कंप्यूटर एकडेमी जो कि निलेट (NIELET) से मान्यताप्राप्त है का उद्घाटन संयुक्त रूप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ,नन्हीं दुनिया प्ले स्कूल की निदेशिका नम्रता झा ,निलेट पटना से मुकेश राजन ,अमित सिंह कोचिंग के निदेशक जितेंद्र झा व डॉ सुमन कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नन्हीं दुनिया प्ले स्कूल की निदेशिका नम्रता झा ने कहा की संस्थान का स्थापना प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा ।दरभंगा जैसे शहरों में निलेट का सेंटर आने से छात्रों को बहुत ही फायदा होगा । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह समाजसेवी शंकर झा ने कहा कि दरभंगा को बेहतर दरभंगा बनाने का सपना उनका हमेशा से रहा है । तकनीकी शिक्षा में नाइलेटका सेंटर दरभंगा में खुलना छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होगा ।नाइलेट पटना के शिक्षक मुकेश राजन ने नाइलेट के ऊपर विस्तार से अपनी बातों को रखा । साथ ही जी एम इंटरप्राइज को दरभंगा में इसको लाने के लिए बधाई दी ।पटना नाइलेट के शिक्षक अमित सिंह ने नाइलेट का दरभंगा सेंटर खुलने पर कहा है कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है । नाइलेट का पूरे बिहार में अब तक 27 ब्रांच खुल चुका है ।कार्यक्रम में छात्र नेता राहुल राज गुड़िया झा ,सोनी झा ,मुन्ना झा ,नीना झा , डॉ सुमन कुमार झा ,अखिल रंजन झा ,समाजसेवी निखिल झा ,शिक्षक अमरेश झा ,विष्णु झा ,छात्र नेत्री प्रियंका झा ,रचना बिभा झा ,अमित झा ,कृष्णा झा ,अंकित श्रीवास्तव ,दीपक स्टार ,राहुल झा ,दीपांशु कुमार ,मुस्कान कुमारी ,गोविंद कुमार झा , सत्येंद्र झा , प्रभाकर कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal