दिल्ली- मथुरा कृष्ण जन्मभूमि से जुड़ी खबर, जन्मभूमि को लेकर कोर्ट में सिविल सूट दायर, मथुरा सिविल कोर्ट में सिविल सूट दायर, 13.37 एकड़ भूमि पर दावे को लेकर सिविल सूट, SC के वकील विष्णु शंकर जैन ने दायर की याचिका, ज़मीन को लेकर 1968 के समझौते को गलत बताया.
दिल्ली – दिल्ली में पुलिस बन गई ड्रग्स तस्कर, दिल्ली ने बरामद ड्रग्स तस्कर को बेची, 169 किलो ड्रग्स तस्कर को बेच दिया, पुलिस ने सिर्फ 1 किलो ड्रग्स बरामदगी दिखाई, इस मामले में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
,जहांगीरपुरी में 170 किलो ड्रग्स पकड़ा था, एक ड्रग तस्कर से बरामद किया था.
दिल्ली – पानी की उपलब्धता को लेकर नियुक्ति होगी, 24 घंटे उपलब्धता के लिए सलाहकार होगा, एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा- केजरीवाल, नियुक्ती की कार्रवाई शुरू हो गई है- केजरीवाल,
सलाहकार हमें सुझाव देगा–सीएम केजरीवाल, पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए बात जारी, विभिन्न राज्यों की सरकार से बात कर रहे है, यूपी, उत्तराखंड,हिमाचल से बातचीत कर रहे हैं, जिससे दिल्ली को और पानी मिल सकें-केजरीवाल.
दिल्ली – व्यापारी इंद्रकांत की हत्या पर AAP सांसद संजय सिंह का बयान, वायरल SIT की रिपोर्ट पर बोले संजय सिंह, अपने आप में यह एक मज़ाक है, पूरा महकमा SP को बचाने लगा, संवेदनशील मामले में यह एक धब्बा है, पाटीदार की गिरफ्तारी भी नहीं हुई, सरकार में न्याय नाम की चीज़ नहीं, खुशी दुबे को लेकर संजय सिंह का बयान, खुशी पर हत्या,डकैती की धारा क्यों लगाई ? पहले निर्दोष बताया,अब गंभीर धाराएं लगाईं, सरकार खुशी को बाहर नहीं आने दे रही, खुशी के बाहर आने से बहुत से राज़ खुलेंगे, प्रतापगढ़ SDM के निलंबन पर बोले संजय, मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चहिए, किस कारण से धरने पर बैठना पड़ा,
किस कारण DM पर आरोप लगाया, जांच हो.
लखनऊ – यूपी पुलिस महकमे के लिए बड़ी ख़बर, पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने वाला आदेश, PAC जवानों को प्रमोशन देने के आदेश, सीएम ने तुरंत प्रमोशन देने का आदेश दिया, PAC जवानों को डिमोट करने पर CM नाराज, गैरज़िम्मेदार निर्णय को लेकर सीएम नाराज, शासन को जानकारी दिए बगैर निर्णय पर नाराज, सीएम ने ADG के खिलाफ जांच के भी दिए आदेश, निर्णय करने वाले ADG के खिलाफ जांच के आदेश मनोबल गिराने वाला कोई निर्णय बर्दाश्त नहीं-CM, PAC के 900 जवानों के लिए सीएम का आदेश, सिविल पुलिस में जवानों को मिला था प्रमोशन, वापस PAC भेजे गए तो डिमोट कर दिया गया, CM ने नाराजगी जताते हुए DGP को निर्देश दिए, इन सभी 900 जवानों को तुरंत प्रमोट करें-CM, जांच कर रिपोर्ट दें और सख्त कार्रवाई हो-CM.
लखनऊ – यूपी PAC जवानों का डिमोशन कांड, डीजीपी के संज्ञान में था पूरा मामला, फाइल पर डीजीपी के हस्ताक्षर हैं, ADG स्थापना पीयूष आनंद ने कराए थे निर्णय, एडीजी PAC बीके सिंह की सहमति थी
यही तीनों अफसर डिमोशनकांड के जिम्मेदार, डिमोशन वाली फाइल अब दबा ली गई है, PAC के 900 जवानों का डिमोशन किया गया था, इतने ताकतवर अफसरों पर जांच कौन करेगा ? ये सभी जवान सिविल से PAC में भेजे गए थे, PAC में गए तो इन सब का डिमोशन हो गया, PAC के इतिहास का सबसे बड़ा गलत फैसला, DGP और इन दोनों ADG पर कब एक्शन होगा ?
लखनऊ – अभिनेता अनुपम श्याम का सीएम को पत्र, अभिनेता अनुपम श्याम ओझा ने की चिट्ठी, सीएम को अस्पताल से भेजी भावुक चिट्ठी, मदद के लिए CM योगी का जताया आभार, बीमारी के समय कठिन परेशानी में मदद, चिट्ठी में CM योगी की तस्वीर भी लगाई, अनुपम श्याम का मुंबई में इलाज चल रहा, पैसे न होने से इलाज में आ रही थी परेशानी, सीएम योगी ने दी थी 20 लाख की मदद, प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम श्याम ओझा, फिल्म सिटी के लिए भी जताया है आभार.
लखनऊ – सीएम को धमकी देने वाला गिरफ्तार, ट्रक ड्राइवर अमरपाल को किया अरेस्ट, एटा का रहने वाला ट्रक ड्राइवर अरेस्ट, हज़रतगंज पुलिस ने किया गिरफ़्तार, सीएम योगी को लेकर दी थी धमकी, डायल 112 के व्हाट्स एप नंबर पर भेजा था मैसेज, आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ.
फिरोजाबाद – जुगनू पाठक की हत्या का मामला, हत्या को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू, ब्राह्मणों,सर्वण संगठनों का प्रदर्शन, परिजनों के साथ किया धरना प्रदर्शन, थाना प्रभारी के खिलाफ भारी आक्रोश, आरोपी परिजनों के दे रहे धमकियां, युवक के पिता ने लगाए हैं आरोप, परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की, थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी, युवक की गोली मारकर हत्या हुई थी, थाना दक्षिण के सुहाग नगर में प्रदर्शन.
रामपुर- चुनावी रंजिश में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के 5 घायल, गांव में पीएसी की कई टीमें लगाई गई, परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार किया, आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहें मांग, थाना टांडा के लालपुर कला का मामला।
बागपत – ट्रैक्टर पर स्टंट करते वीडियो वायरल, जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर पर स्टंट, सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, हेरो ट्रैक्टर प्रतियोगिता के दौरान स्टंटबाजी, प्रतियोगिता में करीब 50 लोगों ने लिया भाग, छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव का मामला।
अलीगढ़- मामूली कहासुनी में युवक को जिंदा जलाया, युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में युवक हॉस्पिटल में भर्ती, आरोपी घटना के बाद मौके से फरार, अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.
ललितपुर – बन्दूकधारी गुंडा खुलेआम कर रहा फायरिंग, मृतक पिता की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग, युवक ने फेसबुक पर भी वीडियो किया पोस्ट, तालबेहट कोतवाली के रानीपुरा का मामला.
ललितपुर – भारत समाचार की खबर का असर, कोचिंग जा रही छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला, पुलिस ने मनचले आरोपियों पर केस किया दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र का मामला.
प्रयागराज- यमुना में नहाते समय 2 युवक डूबे,मौत, गोताखोरों ने दोनों के शव निकाला बाहर, अरैल घाट सेल्फी प्वाइंट पर घूमने आए थे, सेल्फी प्वाइंट के पास नहाने के दौरान डूबे.
बुलंदशहर- मामूली कहासुनी में हुए हमले का मामला, घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, 20 सितंबर को हुआ था चाकू से हमला, मेरठ मेडिकल में इलाज के दौरान मौत, खुर्जा क्षेत्र के गांव नेहरुपुर का मामला।
मिर्जापुर- आपसी विवाद में दबंगों ने बुजुर्ग को पीटा, पुराने विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, कटरा थाना क्षेत्र के इमामबाड़े का मामला.
बागपत- शराब तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में एक तस्कर को लगी गोली, एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार, पुलिस ने 90 शराब की पेटियां बरामद की, खेकड़ा थाने के डुंडा हेड़ा के पास मुठभेड़.
हरदोई – आईजी लक्ष्मी सिंह पहुंची सण्डीला कोतवाली, थाना समाधान दिवस में सुनी समस्याएं, भूमि विवादों का मौके पर सुलझाने के निर्देश, पुलिस, राजस्व की सयुक्त टीम करे कार्रवाई, विवाद बढ़ने पर शांतिभंग में पुलिस करे कार्रवाई, मास्क चेकिंग में अवैध वसूली पर होगी कार्रवाई, एसपी अनुराग वत्स,तहसीलदार रहे मौजूद.
बागपत – ईंट से कूच-कूचकर युवक की निर्मम हत्या, हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका गया शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रमाला थाने के कंडेरा गांव की वारदात.
प्रयागराज – अतीक की अवैध संपत्तियों का ध्वस्तीकरण, ध्वस्तीकरण में हुए व्यय की भी होगी वसूली, PDA पूरा खर्च वसूलने की तैयारी में, हर प्रापर्टी के ध्वस्तीकरण का एसेसमेंट, कई संपत्तियों को किया गया है कुर्क, दर्जन भर सम्पत्तियों पर चला है बुलडोजर, पीडीए के जोनल अधिकारी ने दी जानकारी.
प्रयागराज – कोरोना रोकने के लिए सड़क पर STF, मास्क न पहनने पर STF चालान कर रही, गाइडलाइन का पालन न करने पर दुकानें सील, हाईकोर्ट ने सख्त कार्रवाई का दिया है आदेश, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने STF का गठन किया, थाना स्तर पर गठित की स्पेशल टास्क फोर्स.
प्रतापगढ़ – एंटी रोमियो प्रभारी प्रीति देवी की दबंगई, दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, भाई-बहन एक साथ खरीद रहे थे प्रसाद, मौके पर परिजन भी साथ मौजूद थे, एंटी रोमियो प्रभारी प्रीति देवी ने पूछा परिचय, भाई-बहन का परिचय बताने पर की पिटाई, प्रीति देवी और सिपाहियों ने युवक को पीटा, बिना गलती के पिटाई से परिवार आक्रोशित, युवक की पत्नी भी साथ में थी मौजूद, पूरे परिवार को जेल भेजने की भी धमकी दी, नगर कोतवाली के बेल्हा देवी मंदिर का मामला.
मेरठ – छोटे बच्चे ने 2 सेकेंड में मोबाइल किया गायब, बच्चे ने व्यापारी का उड़ाया मोबाइल, आधे मिनट में मोबाइल लेकर बच्चा गायब, CCTV कैमरे में चोरी की वारदात हुई कैद, मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार का मामला.
मेरठ – जहरीली शराब से 3 मौतों का मामला, जिला आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं, शराब तस्करों को DO आलोक कुमार का संरक्षण, अवैध और जहरीली शराब से 3 ग्रामीणों की मौत, सरकार ने नहीं की आबकारी अफसर पर कार्रवाई.
अमेठी – पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 2 बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया, मुठभेड़ में SOG टीम प्रभारी को लगी गोली, प्रतापगढ के 2 वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दोनों बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज, मोहनगंज पुलिस, एसओजी टीम की कार्रवाई.
कानपुर – नशीले इंजेक्शन के कई सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीली दवाइयां, इंजेक्शन बरामद, कई दवा व्यापारियों को किया गिरफ्तार, हाई प्रोफाइल पार्टियों में होती थी स्मगलिंग, एसपी साउथ दीपक भूकर करेंगे खुलासा.
गोंडा – दलित युवती से गैंगरेप का मामला, बौखलाई पुलिस ने पत्रकार को उठाया, आधी रात पत्रकार को थाने लाई पुलिस, 4 घंटे पत्रकार को बेवजह बैठाए रखा, अपनी बात मनवाने के लिए पत्रकार को बैठाया,
राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने डीजीपी से की शिकायत, प्रारंभिक जांच में पुलिस ने गैंगरेप को बताया फर्जी, एसओ बोले लड़के के साथ गई थी लड़की, मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा, कल लड़की और उसके पिता ने दिया था बयान, तीन युवकों पर लगाया था गैंगरेप का आरोप, 21 सितंबर को घर से उठाने की कही थी बात, मामला खुलने पर पुलिस ने शादी का दबाव बनाया, लड़के पक्ष को शादी के लिए तैयार कराया,
सुलहनामा में किया शादी का जिक्र, खोडारे थाना क्षेत्र का मामला.
उन्नाव – थाना समाधान दिवस के दिन में बदलाव हुआ, माह के दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजन, सदर कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन, समाधान दिवस पर CO ने समस्या सुनी, CO गौरव त्रिपाठी ने कोतवाली में समस्याएं सुनी, समस्या के निस्तारण के दिए मातहतों को निर्देश.
आगरा – किसानों ने की नहर में पानी छोड़ने की मांग, बिजली ना आने से नहीं हो पा रही सिंचाई, बिना सिंचाई के खेतों में सूख रही फसल, चंबल में सिंचाई का एकमात्र साधन नहर, चंबल डाल परियोजना को शुरू करने की मांग, पिनाहट क्षेत्र के दर्जनों गांव प्रभावित.
बुलंदशहर – पाकिस्तानी बेटी फाखरा नौरीन 32 साल बाद बनी भारत की बहू, शादी के 32 साल बाद मिली भारत की नागरिकता, 1988 में बुलंदशहर के नसीम से किया निकाह, पाकिस्तानी बेटी फाखरा नौरीन ने किया निकाह, निकाह के बाद फाखरा नौरीन ने किया था आवेदन, सरकार ने फाखरा नौरीन की इल्तजा मंजूर की.
औरैया – सरेबाजार युवक को मारी गई गोली, युवक के पेट में आरपार हुई गोली, दिन दहाड़े गोली कांड से लोगों में दहशत, गंभीर हालत में युवक भेजा गया अस्पताल, सदर कोतवाली के सदर बाजार का मामला।