अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा बहादुरपुर इकाई-के द्वारा नगर सह मंत्री शुभम कुमार झा के नेतृत्व में महाविद्यालय एवं मुहल्ला में छात्रों बिच अभाविप का सदस्यता अभियान चलाया गया। अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट 
September 29, 202066 Views
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा बहादुरपुर इकाई-के द्वारा नगर सह मंत्री शुभम कुमार झा के नेतृत्व में महाविद्यालय एवं मुहल्ला में छात्रों बिच अभाविप का सदस्यता अभियान किया गया। वही नगर सह मंत्री शुभम कुमार झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया। शिक्षा परिवार की समूहीक अंतर्निहित शक्ति में विश्वास रखकर रचनात्मक कार्य में छात्रों के कर्तव्य का संयोजन करने वाला एवं दलगत राजनीति से उपर रहकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र संगठन देश को छात्रों के सम्मुख सर्वोपरि रखने का पक्षधर हैं।
वही शिक्षक कृष्ण मोहन झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थी परिषद इस बार ऑनलाइन सदस्यता अभियान चला रहा है जो निशुल्क है। यह सदस्यता अभियान 30 सितंबर तक ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा जिसका वेबसाइट https://www.abvp.org/user/register छात्र -छात्रा ऑनलाइन सदस्यता ले सकते हैं।
वही बहादुरपुर प्रखंड के आनंद मोहन झा, सुशांत झा, आशीष झा हरिशंकर पासवान उदित झा , कौशल झा , विनीत झा एवं सैकड़ों छात्र छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता ग्रहण किया