Breaking News

दरभंगा पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में कादीराबाद दरभंगा में दरभंगा शहरी विधानसभा के घोषित प्रत्याशी शिक्षाविद दिल्ली पब्लिक स्कूल दरभंगा के निदेशक शोएब अहमद खान के पक्ष में जिला स्थाई समिति के द्वारा। एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।। अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

दरभंगा पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में कादीराबाद दरभंगा में दरभंगा शहरी विधानसभा के घोषित प्रत्याशी शिक्षाविद दिल्ली पब्लिक स्कूल दरभंगा के निदेशक शोएब अहमद खान के पक्ष में जिला स्थाई समिति के द्वारा। एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि जिला कमेटी के निर्देशानुसार पब्लिक स्कूल एसोसिएशन दरभंगा के संयुक्त स्थाई समिति के द्वारा पारित प्रस्ताव शिक्षा के क्षेत्र में पूर्णत कामयाबी दिलाने हेतू संकल्पित उम्मीदवार शोएब अहमद खान को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले सप्ताह दरभंगा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 150 प्राइवेट स्कूलों में से अधिकांश विद्यालयों ने बैठक कर यह संकल्प लिया था। कि हम अपना उम्मीदवार को जीताकर विधानसभा में भेजेंगे आज से हम सभी विद्यालय के संचालक शिक्षक गैर शिक्षक शिक्षाविद मिलकर जनता के बीच या संदेश लेकर जाएंगे। कि आज तक आप लोगों को सिर्फ नेता के बाद को मानते आए हैं। लेकिन इस बार आप अपने समाज के शिक्षक जो नेता नहीं है एक शिक्षाविद हैं एक बार उनको मौका दें। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर एचएन कश्यप ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल पर कुछ खास जाति की नुमाइंदगी करने का ठप्पा लगा चुका है ऐसे चुनाव में आते हैं जातियों नेताओं और राजनीतिक दलों के बीच मेलजोल का सिलसिला बढ़ जाता है वहीं S A h Abdi ने कहा कि भारत में बिहार सबसे अधिक युवा शिक्षित बेरोजगार वाला राज्य है इसीलिए यहां के युवा शिक्षित बेरोजगारों को एक होकर आत्मनिर्भर दरभंगा बनाने का संकल्प लेना होगा वही सचिव हीरा कुमार झा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में परिवर्तन बहुत ही आवश्यक है। जिस इच्छा के बल पर देश चलता है।

1 गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता सभी वर्गों को सम्मान रुप से सम्मान

2 किसानों को वाजिब हक एवं अधिकार की मूल प्राथमिकता रहेगी।

3 दरभंगा को कोटा जैसे शिक्षा का हब बनाना प्राथमिकता रहेगी।

4 बेटियों का सम्मान हमारा लक्ष्य

5 संविदा एवं नियोजित शिक्षकों के हक के लिए पहल करना

6 शांति एवं सदभावना पूर्ण जीवन जीने का हक प्राथमिकता में रहेगी।

7 आपदा की घड़ी में पब्लिक स्कूल के अभिभावकों एवं शिक्षकों को विशेष मदद की प्राथमिकता रहेगी।

8 शहरी क्षेत्र में जल जमाव एवं जाम की समस्याओं का स्थाई निदान

9 अभी वंचित वर्ग के बच्चों के अलावा कमजोर वर्ग के बच्चों को भी स्कूल में निशुल्क नामांकन एवं शिक्षा

10 शिक्षित बेरोजगारों को अस्थाई स्तर पर रोजगार देने हेतु कारगर कदम उठाना

11 चिकित्सा व्यवस्था को एडिट एवं उत्कृष्ट बनाना

12 लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ाना

13 बाढ़ के पानी को रोकने का स्थाई निदान

14 बिजली बिल के दरों में कटौती कर उसे 60% पर लाया जाएगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …