एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कुलपति से मुलाकात कर
छात्र छात्राओं के समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें स्नातक पार्ट वन पार्ट टू के छात्रों को अगले कक्षा में प्रन्नोत किये जाने की मांग की गई
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट पर बहुत जल्द विचार करने की बात की गई एवं पीजी सेमेस्टर टू के छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने की बात की गई एवं एनएसयूआई ने मांग किया की पीएचडी का वाइवा जल्द लिया जाय, बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों को अगले कक्षा में प्रमोट किया जाय वहीं प्रहलाद कुमार सिंहा ने साफ लफ्जो में कहा कि किसी हाल में सेशन विलम्ब नहीं होनी चाहिए। वहीं कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया कि हर हाल में छात्र हित में फैसला लिया जाएगा और हर संभव सेशन को समय पर लाने की कोशिश की जाएगी ।
मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव सह मधुबनी प्रभारी पंकज कुमार झा ,राहुल सिंह आदि मौजूद थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal