दरभंगा अमरनाथ गामी राजद का सिंबल लेकर पटना से दरभंगा पहुंचे शहरी विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव nh57 हीरा पेट्रोल पंप स्थित राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और जैसे ही दरभंगा पहुंचे अमरनाथ गामी राजद राष्ट्रीय जनता दल का नारा गूंज उठा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अमरनाथ गामी का पुष्प माला अर्पित कर भव्य स्वागत किया समर्थकों में देखी गई काफी उत्साह
