Breaking News

दरभंगा अमरनाथ गामी राजद का सिंबल लेकर पटना से दरभंगा पहुंचे शहरी विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव nh57 हीरा पेट्रोल पंप स्थित राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

दरभंगा अमरनाथ गामी राजद का सिंबल लेकर पटना से दरभंगा पहुंचे शहरी विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव nh57 हीरा पेट्रोल पंप स्थित राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और जैसे ही दरभंगा पहुंचे अमरनाथ गामी राजद राष्ट्रीय जनता दल का नारा गूंज उठा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अमरनाथ गामी का पुष्प माला अर्पित कर भव्य स्वागत किया समर्थकों में देखी गई काफी उत्साह

Check Also

दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर निगम में एमएसयू करेगा आंदोलन-

🔊 Listen to this दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर …

20:34