ब्रजेश पांडेय ने जताया शोक
गुरूआ विधानसभा राष्ट्र सेवा दल के उम्मीदवार बृजेश पांडे ने केंद्रीय मंत्री संसदीय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामविलास पासवान के निधन पर जताया शोक
बृजेश पांडे ने बताएं रामविलास पासवान शोषित दलित पीड़ित सभी संप्रदाय के लोगों को काफी मदद पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहते थे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है उनके जाने से राज हित ही नहीं पूरे देश हित में अपूरणीय क्षति हुई है जिसे भरपाई कर पाना मुश्किल है आज उनके निधन से गुरूआ विधानसभा में शोक की लहर दौड़ पड़ी गुरूआ विधानसभा की उम्मीदवार बृजेश पांडे ने बताएं स्वर्गीय पासवान जी से मेरी अच्छी खासी संबंध पूर्व से चला रहा था जब मैं दिल्ली जाता था तो जरूर उनसे संपर्क करते रहते थे और एक गार्जियन के तौर पर बराबर कहते थे कि आप एक न एक दिन जरूर गुरूआ विधानसभा का नेतृत्व की मेरा वचन है आप इसे जरूर देखें यह वचन सदैव याद रहेगा और उनके दिए गए दिशा निर्देश पर संपूर्ण भारतवर्ष में मानवाधिकार की रक्षा करते हुए मैंने उचित कदम उठाया देश हित से लेकर के राष्ट्रहित के लोगों के साथ मानवाधिकार के बारे में जागरूकता अभियान चलाया और चलाते हुए गुरूआ विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्र सेवा दल के रूप में मुझे चयन किया गया यह गौरव की बात है आज उनके निधन से हम सभी लोग दुखी हैं सभी समाज के लोगों को उनके द्वारा सही दिशा निर्देश देने का कार्य किया गया है उनके निधन पर गुरूआ विधानसभा के उम्मीदवार बृजेश पांडे के साथ कपासिया पंचायत अध्यक्ष नुनू शर्मा गुरूआ विधानसभा के आईटी सेल उपाध्यक्ष गिरीजेश्वर पांडे,, अविनाश कुमार, मृत्युंजय प्रसाद एवं अन्य लोगों ने भी दुख प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal