Breaking News

दरभंगा वासदेवपुर पंचायत के चिरैमारा मे गांव में जनसंपर्क के दौरान दरभंगा नगर के जाप प्रत्याशी सियाराम पासवान जी का ग्रामीणों ने माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई व शुभकामना दी।। संवाददाता अजित कुमार सिंह

दरभंगा वासदेवपुर पंचायत के चिरैमारा मे गांव में जनसंपर्क के दौरान दरभंगा नगर के जाप प्रत्याशी सियाराम पासवान जी का ग्रामीणों ने माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई व शुभकामना दी।मौके पर जाप उम्मीदवार सियाराम पासवान जी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा में NDA और राजद के द्वारा कार्यकर्त्ता को अपमान किया गया है .जिसका जवाब जनता जन अधिकार पार्टी को एक एक वोट देकर देगी|मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, मो०तमन्ने,मो० एकबाल,रामदेव पासवान,विनोद यादव,संजय शाह ,गंगा यादव,ओपेन्द्र पासवान, रंजीत पासवान सुरेश यादव, नवल किशोर यादव, मो० नेयाज, मो० इम्तियाज, मो० उज्जवल प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव, पंचायत अध्यक्ष मुकेश सिंह सहित लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …