Breaking News

LNMU की परीक्षा नीतियों के खिलाफ छात्रों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन। संवाददाता अजित कुमार सिंह

LNMU की परीक्षा नीतियों के खिलाफ छात्रों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन। विश्वविद्यालय की हाल यह है कि एक बार कुलपति की उपस्थिति वाली बैठक में निर्णय होता है कि छात्रों को प्रमोट किया जाएगा फिर प्रतिकुलपति कहती है परीक्षा होगी। फिर परीक्षा परिषद ये निर्णय लेती है कि परीक्षा होगी लेकिन डिग्री 1-2 की OMR सीट पर होगी PG सेकंड सेमेस्टर पर कोई स्पष्टता नही है कि परीक्षा कैसे होगी फिर एकेडमिक कॉउन्सिल की वर्चुअल मीटिंग से भी निर्णय को पास करवा लिया जाता है। व प्रशासन छात्रों को ही नही पूरे देश को बेबकुफ़ समझ रही है।ओएमआर सीट से परीक्षा लेने से छात्रों के साथ उन वित्तरहित शिक्षको के साथ भी नाइंसाफी होगी जो परीक्षा ड्यूटी व कॉपी चेक कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है और सबसे बड़ी बात यह कि आप बिना क्लास चलाये किस आधार पर परीक्षा लेंगे और किस आधार पर छात्रों का रिजल्ट दोषमुक्त आएगा। हम एसी में बैठक कर लिए गए छात्र विरोधी फैसला को नही लागू होने देंगे। VC व Pro VC से हमारी माँग है की डिग्री 1 एवं 2 की छात्र – छात्राओं को प्रमोट किया जाय या फिर क्लास चलवाकर सिलेबस के आधार पर परीक्षा लिया जाय।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …