दरभंगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।। संवाददाता अजित कुमार सिंह
October 10, 2020178 Views
अगली कक्षा में प्रोन्नति,कन्या उत्थान योजना का लाभ शौचालय आदि के मांग को लेकर एमएसयू का जोरदार प्रदर्शन —
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया
इस बाबत एमएसयू के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने कहा संगठन लगातार छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नति का मांग करता आया हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन प्रोन्नति दे देने के बाबजूद एक झटके में इसे बदल परीक्षा लेने की बात कहता हैं और परीक्षा की पद्धति को बदल एकाएक प्रैक्टिकल परीक्षा का तारिक़ भी घोषित कर देता हैं एक दिन पूर्व नोटिस निकाला जाता हैं और एक दिन बाद परीक्षा की तारिक़ घोषित होती हैं।
इससे साफ जाहिर होता हैं की विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के जिंदगी से कोई मतलब नहीं हैं कोई भी छात्र जो किसी कारण से बिहार के बाहर रह रहे एक दिन में वापस आकर परीक्षा कैसे दे सकता हैं बिना सिलेबस बिना पढ़ाई का परीक्षा किस काम का क्या ऑब्जेक्टिव परीक्षा लेकर सिर्फ खानापूर्ति का काम नहीं किया जा रहा हैं या तो सभी छात्रों को प्रोन्नति दे या फिर पुराने पद्दति से ही परीक्षा आयोजन करवाया जाए जिसका परीक्षा सेंटर होम सेंटर ही बनाया जाए अन्यथा संगठन विरोध को तैयार रहेगा वहीं वर्ष 2018 व 2019 के स्नातक पास छात्राओं को कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अब तक जारी नहीं किया गया रोजाना दर्जनों छात्रा दूर दराज के इलाके से आकर विश्वविद्यालय के चक्कर काट रही होती हैं कई स्टेप से होकर गुजरने वाला यह प्रोसेस विश्वविद्यालय के लापरवाही के कारण अचानक से स्टेप 4 से स्टेप 1,2,3, पर आ जाता हैं और छात्राओं को आधार कार्ड और बैंक अकाउंट का फोट
कॉपी लाने के लिए विश्वविद्यालय आने पर मजबूर करता हैं जिसका सारा प्रोसेस क्लियर होता हैं उनका पेमेंट भी नहीं किया जाता हैं फ़रवरी माह के बाद से एक भी छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं मिला हैं मुख्य प्रवक्ता जय प्रकाश झा ने कहा संगठन ने पिछले महीने के 9 तारिक़ को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को इस बाबत सचेत करने का काम किया था पूर्व कुलपति के खिलाफ जांच करने आयी राज भवन की टीम के सदस्य से मुलाक़ात कर इस बाबत जानकारी और ज्ञापन भी सौंपा गया था जहाँ राज भवन के टीम के द्वारा विश्वविद्यालय के इस लेट लतीफी पर सवाल पूछा जिसका जबाब किसी भी पदाधिकारी के पास नहीं था आखिर एक छात्रा को कब तक पड़ेसान किया जाएगा दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा एक छात्रा स्नातक कम्पलीट कर पीजी कम्पलीट करने को हैं जबकि सरकार यह पैसा आगे पढ़ाई जारी करने को लेकर ही जारी करता हैं ऐसा पैसा ही किस काम का जो सही समय पर ना मिले जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता की कब तक पैसा जारी किया जाएगा हमलोग आज आंदोलन पर बैठे रहेंगे
एमएलएसएम कॉलेज प्रभारी आदित्य मिश्रा ने कहा यहाँ जो भी नए कुलपति या नए पदाधिकारी आते हैं सबसे पहले नए नए नियम कानून लाते हैं मिलने के समय को निर्धारित कर दिया जाता हैं छात्र और छात्र संगठन को एक सामान तौला जाने लगता हैं कुलपति चैम्बर के आगे आटोमेटिक हैंड सेनिटीज़र का मशीन लगा दिया जाता हैं यह देख मालुम परता हैं इस विश्वविद्यालय में कितने नियम कानून हैं लेकिन जब असलियत पर आते हेतो पता चलता हैं बिहार के इस नंबर 1 विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए एक शौचालय तक उपलब्ध नहीं हैं रोजाना सेकड़ो छात्रा जो आस पास के जिलों से सेकड़ो किलोमीटर दूर से यहाँ आती हैं उनके लिए यहाँ एक छोटा सा शौचालय तक नहीं हैं इससे इस बहरूपिया विश्वविद्यालय का पोल खुलता हैं जहाँ पढ़ाई लिखाई तो बिल्कुल नहीं लेकिन यहाँ के पदाधिकारी उस टशन में जरूर रहते हैं जैसे डीयू बीएचयू एएमयू के पदाधिकारी हो पिछले 2 सालो से संगठन शौचालय का मांग करता आया हैं बहुत शर्म की बात हैं यहाँ करोड़ो रुपया के लागत से लिफ्ट लगवाया दिया जाता हैं लेकिन एक विश्वविद्यालय का मान बढ़ाने वाला लाख रुपया का शौचालय नहीं बनवाया जाता हैं ऐसी झूठी शानो सोख्त किस काम का ऐसे पदाधिकारी का सोच तो यह शौचालय ही तय कर देता हैं सीएम साइंस कॉलेज की छात्रा शगुफ्ता प्रवीण कहती हैं अगर सप्ताह भर के अंदर शौचालय का निर्माण नहीं किया जाता हैं तो संगठन अब उग्र आंदोलन को मजबूर होगा आए दिन विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना बढ़ती जा रही हैं विश्वविद्यालय परिसर आज आसामजिक तत्व के हवाले आ खड़ा हुआ हैं बिना कारण रोजाना सेकड़ो लोग यहाँ आकर बाइक पर स्टंट और फोटो बाजी करते हैं बाइक पर चढ़ बिना हैंडल पकडे रोजाना यहाँ फोटो सूत होता हैं इस बीच विश्वविद्यालय काम से पहुंचे छात्राओं के साथ बदतमीजी की जाती हैं उनकी मर्जी के बिना उनका फोटो लिया जाता हैं उनका पीछा किया जाता हैं आयशा खान और विमेंस कॉलेज की छात्रा अंशु प्रिया ने कहा यह घटना अब यहाँ आम बात हो चूका हैं हमारी मांग हैं की छात्राओं के सुरक्षा के लिए बिना कारण जाने विश्वविद्यालय परिसर में किसी का एंट्री ना हो तत्काल फोटो सूट और स्टंट करने पर रोक लगाते हुए ऐसे लोगों पर कारवाई की जाए इससे पूर्व भी महिला छात्रावास में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले के खिलाफ कारवाई की गयी थी जो एक बार फिर से यहाँ शुरू हो गया हैं जल्द से जल्द असामाजिक तत्व का परिसर में आने की पाबंदी हो बीएड के छात्रों का 35 हजार माफ़ किया जाए वहीं प्रवक्ता सागर सिंह ने कहा संगठन ने सत्र नियमित करवाने में अपना एक अहम किरदार निभाया था जिसका नतीजा आज एलएनएमयू पुरे बिहार का नंबर 1 विश्वविद्यालय बन गया हैं जहाँ स्नातक से लेकर पीजी तक का रिजल्ट ससमय मिल रहा हैं लेकिन कोविड 19 के इस दौर में यह सत्र भी अब पीछे हो गया हैं लेकिन विश्वविद्यालय चाहे तो अभि भी
इसे ससमय किया जा सकता हैं पार्ट 3 और पीजी 4 सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा समाप्त हो चूका हैं अगर कॉपी मूल्यांकन कार्य सही ढंग से किया जाए तो अगले 10 से 20 दिनों में रिजल्ट जारी किया जा सकता हैं हमारी मांग हैं की स्नातक और पीजी का रिजल्ट 30 अक्टूबर तक घोषित करें ताकि यहाँ के सत्र को वापस फिर से पटरी पर लाया जा सके विश्वविद्यालय महासचिव अभिषेक कुमार झा ने कहा छात्र भी अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण समय डिग्री ससमय ले सके जिसका फायदा आम छात्रों को मिलेगा सभी मांग छात्र हित से संबंधित और महत्वपूर्ण मांग हैं विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा अगर एक सप्ताह के अंदर मांग पूरा नहीं होता हैं तो संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी आने वाले 10 दिनों में संगठन एक बार फिर से यहाँ के पदाधिकारी को घेरने का काम करेगा इससे पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव के गाड़ी का घेराव किया गया जिसके बाद 5 सदस्य प्रतिनिधि को कुलपति से मिलकर अपनी बात रखने का मौका दिया गया
मौके पर मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष सुशांत कुमार,किशन कुमार झा, निशु पोद्दार,रानी कुमारी,प्रीति कुमारी,मोनी कुमारी,आरती,नेहा,काजल,अनु मनीषा,तुलसी,ज़ेबा परवीन,जुलेखा प्रवीण,शमा परबीन,बुशरा हामिद,साइमा प्रवीण,आबदा परबीन, साबिया,साजदा नूरी,गुड्डू नागरे,ऋषि कुमार,आशीष कुमार,राजन झा,आयुष कुमार झा,नीरज कुमार,उज्जवल मिश्रा,रूद्र मोहन चौधरी,उज्जवल कुमार,पप्पू यादव,अनीश झा,राघव,नरेश साह आदि मौजूद थे। अमन सक्सेना विश्वविद्यालय प्रभारी
मिथिला स्टूडेंट यूनियन