दरभंगा/बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत उज्जैना गांव में बिजली के करेंट से 50 वर्षीय युवक जय लाल यादव की हुई मौत
बहेड़ी प्रखंड के उज्जौना गांव में एक 50 वर्षीय युवक की मौत शनिवार को बिजली के करेंट लगने से हो गया। बताया जा रहा है की वे खाना खाने के बाद घर में ही कटे तार के संपर्क में आ गए। जिससे उनकी मौत घटना स्थल पे ही हो गया। परिजनों में मातम छा गया है।वहीं उसी गांव के भूत पूर्व मुखिया राम चतुर यादव उम्र 60 वर्ष के हिर्दय गति रुक जाने से शहर के आरबी मेमोरियल अस्पताल में हो गया। जिससे उनके परिजन सहित पूरे पंचायत में मातम सा माहौल है। दोनों घटना को लेकर पंचायत के वर्तमान मुखिया मणिकांत यादव “प्रिंस” स्नतावना व्यक्त किए हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal