Breaking News

दरभंगा NSUI का LNMU में पदर्शन कुलपति बने लगभग 2 घंटे बीच सड़क पर बंधक संवाददाता अजित कुमार सिंह

दरभंगा NSUI का LNMU में पदर्शन कुलपति बने लगभग 2 घंटे बीच सड़क पर बंधक

दरभंगा NSUI विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छात्र छात्राओ को बिभिन मांगो को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं को गुमराह करना बंद करें छात्र हित में हम निर्णय लें दरभंगा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहां विश्वविद्यालयों के द्वारा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दी गई थी पूरे कोविड के दौड़ कॉलेज इंस्टिट्यूट कोचिंग संस्थान बंद थी छात्र-छात्राओं उचित सुविधा नहीं मिल पाई है इसलिए परीक्षा लेना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र एवं छात्राओं को हित को ध्यान में रखते हुए प्रमोट करना चाहिए विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने कहा लगातार सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन झुकी ओर वार्ता के लिए आमंत्रित किए वही विश्वविद्यालय कुलपति विभिन्न नियम कानून को हवाला देते हुए परीक्षाएं में बाधा न देने की अपील की है साथ ही पूर्ण विश्वास दिलाएं छात्र एवं छात्राओं के हित में ही निर्णय नहीं लिया जा रहा है ताकि भविष्य में कभी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा मिथिला के छात्र छात्राओ को कुलपति कमजोर समझ रहे थे इसलिए दरभंगा NSUI लगभग मुख्य सड़क पर 2 घंटे बंधक बनाकर सबीत कर दिया विश्वविद्यालय की आकलन गलत थी यही अपेक्षा रखता हूं छात्र एवं छात्राओं को भविष्य को ध्यान में रखते ही हर निर्णय लें ताकि छात्र संगठन प्रदर्शन करने पर मजबूर ना हो सौरभ झा मुकुंद कुमार अमित कुमार भास्कर कुमार सुमित कुमार प्रह्लाद कुमार कुमार राहुल कुमार मानसी कुमारी रौंशन कुमार झा चांदनी कुमारी राहुल कुमार गुड़िया कुमारी अभिनव कुमार सुजीत कुमार लाल देव मनीष कुमार यादव राम प्रवेश कुमार अभिनव अंशु सहित हजारों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थी

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …