Breaking News

केवटी से निर्दलीय प्रत्याशी होंगे पुरुषोत्तम चौधरी प्रेस वार्ता में किया घोषणा संवाददाता अजित कुमार सिंह

केवटी से निर्दलीय प्रत्याशी होंगे पुरुषोत्तम चौधरी प्रेस वार्ता में किया घोषणा

दरभंगा:आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक पद के लिए स्वतंत्र उम्मीदवारों की सूची में एक और नाम का इजाफा हुआ। केवटी विधानसभाक्षेत्र के सिंहवाड़ा प्रखण्ड के टेकटार बाजार स्थित एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें सिरहुल्ली गाँव निवासी युवा एवं ईमानदार व्यक्तित्व के धनी पुरूषोत्तम चौधरी ने अपने आपको स्वतंत्र उम्मीदवार घोषित किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की क्षेत्र की अनेकों जनसमस्याओं की चर्चा की एवं एक आम जनता के तौर पर अपना निजी सर्वेक्षण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि लोग हरवर्ष चुनाव के समय बोलते हैं- “अच्छा कैंडिडेट नहीं आता है, ईमानदार और शिक्षित लोग आकर राजनीति नहीं करते।”
मैं खुद को एक योग्य उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत करता हूँ।
पिछले 5-6 दिनों में मैं अपने क्षेत्र के लोगों के बीच लगातार जनसम्पर्क कर रहा हूँ और उत्साहित करने लायक प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हो रही है।
था उन्होंने बताया कि,आज सरकारी शिक्षा लगभग शून्य के स्तर तक पहुंच गई है बच्चे सही दिशा-निर्देश के अभाव में बर्बाद हो रहे है स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था लगभग नगण्य स्थिति में है। इतनी प्राथमिक एवं आपातकालीन चिकित्सा सेवा सहज उपलब्ध करवाना मेरी दूसरी प्राथमिता होगी रोजगार की समस्या हमारे क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या है जो नितांत आवश्यक समाधान ढूंढ रहा है। कृषि से संबंधित रोजगार के अवसर सृजित करके इसका समाधान आसानी से किया जा सकता है और इसके लिए 5-10 वर्षों का समय पर्याप्त होना चाहिए। पशुपालन एवं तकनीकी शिक्षा का विस्तार इस क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देगा क्षेत्र में अधिकांश सड़कों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। बिना सड़क के क्षेत्र को विकसित करना संभव नहीं है। वहीं संचार की व्यवस्था हमारे क्षेत्र के लोगों को अन्य जगहों के तकनीकी रूप से सक्षम लोगों के सामने बौना साबित करती है, क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर आवश्यक है जो नारियों को वास्तविक ‘समानता का अधिकार’ दे सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हो, क्षेत्र में कानून व्यवस्था न्याय आधारित होनी चाहिए, जहाँ हमारे समाज के सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है, यह सर्वविदित है। समाज के भ्रष्टाचारी तंत्र को समूल नष्ट करना मेरी प्राथमिकी होगी।
हमारे क्षेत्र के विकसित न हो पाने का कारण नशाखोरी भी है। प्रत्येक चौक-चौराहों पर भांग, गांजा, कालाबाजारी वाले शराब, स्वनिर्मित खतरनाक देशी शराब एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहे हैं जो युवापीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं। इनका उन्मूलन नितांत आवश्यक हैं, इन समस्याओं के अलावा भी अनेकों ऐसी समस्याएँ हैं जिनका समाधान चाहे वो हमारे कार्यक्षेत्र में हो अथवा नहीं हो, उनका समाधान ही मेरा परम कर्तव्य होगा,कार्यक्रम में द्रोण एकेडमी के संचालक ज्ञानेश चौधरी, सीतेश की पाठशाला के संचालक सीतेश चौधरी, माई मिशन इंग्लिश क्लासेज के संचालक श्रवण यादव सहित अनेकों शिक्षाविद उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …