Breaking News

 माउंट समर कन्वेंट स्कूल , पोलो फील्ड रोड , लहेरिया सराय प्रांगण में मतदाता जागरूकता सह चुनावी पाठशाला कार्यक्रम संवाददाता अजित कुमार सिंह

माउंट समर कन्वेंट स्कूल , पोलो फील्ड रोड , लहेरिया सराय प्रांगण में मतदाता जागरूकता सह चुनावी पाठशाला कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दरभंगा के आलोक में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती अलका आम्रपाली के द्वारा चुनावी पाठशाला और मतदाता जागरूकता के लिए नौंवी से लेकर 12वीं तक के बच्चों को जागरूक किया गया l इन बच्चों ने शपथ लेकर कहा कि मैं अपने अभिभावकों एवं आसपास के जो भी वोटर्स हैं उन सभी को जागरूक करूंगा साथ साथ उन्हें कोविड-19 के तहत गाइडलाइंस को अनुपालन करने के लिए भी प्रेरित करूंगा। चुनावी पाठशाला में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग के श्रीमती अलका आम्रपाली के द्वारा बच्चों को बहुत सारी चुनावी ज्ञान मतदान करने के संदर्भ में दिया गया जो बहुत ही श्रेयस्कर कर रहा उन्होंने बताया की इस कोविड 19 महामारी में सुरक्षा के सभी मानको को ध्यान में रखते हुए मतदान करवाने के लिए जागरूक की।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री राघवेंद्र कुमार ने बच्चों के बीच क्विज कंटेस्ट भी रखा जिसमें चुनावी संबंधी प्रश्न बच्चों से पूछा गया जिसका उत्तर बच्चों ने बहुत ही अच्छे ढंग से दिया। आए दिन इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को नया नया आयाम दिया जाएगा दूसरे दिन स्लोगन प्रतियोगिता होगी फिर साइकिल रैली भी होगी इस तरह से विभिन्न कार्यक्रम करके दरभंगा शहर के मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा एवम इस पहल के लिए
जिला प्रशासन को कोटिश हम धन्यवाद दिया गया और हर कदम साथ देने के लिए कटिबद्ध रहा गया । इस कार्यक्रम में कृष्णा कुमार क्लास 10th, के बच्चों ने अपना स्पीच भी दिया साथ साथ सभी शिक्षक गण इसमें नीतीश कुमार, शनि भारद्वाज, रतन कुमार, मनोज कुमार, कन्हैया कुमार एवम ब्लॉक आईटी असिस्टेंट अरुण कुमार ने भी बच्चों को मतदाता जागरूकता के लिए प्रशिक्षित किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …