दरभंगा कंसी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में जन अधिकार पार्टी के दरभंगा शहरी से भावी प्रत्याशी सिया राम पासवान ने लोगो से जन सम्पर्क किया। लोगो ने अपने मन प्रति जागरूक हो कर स्वागत किया सियाराम पासवान ने लोगो की समस्या को देखा और आस्वासन दिया कि बस एक बार मौका दीजिए। और लोगो का बहुत समर्थन मिला। वहा के लोगो ने बताया कि बहुत सारे उमीदवार आते हैं और वादा करके चले जाते हैं लेकिन हम लोगों को एक ऐसा उम्मीदवार इस विधानसभा चुनाव में चुनना है कि हमारे सारे वादे पूरे करें सड़क हो नाला हो या कोई भी समस्या हो उससे हम लोगों को रूबरू करें जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक पप्पू यादव कोरोना महामारी और बाढ़ में जितना लोगों के बीच जाकर उनका दुख बाटे हैं। ऐसा कोई भी नेता हम लोग के बीच नहीं पहुंचे इसी सब बातों को लेकर दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सियाराम पासवान ने लोगों को कहा कि इस बार एक बेटा को भारी मतों से विजय बनावे और 5 साल नहीं 3 साल के लिए समय दें।क्योंकि जितने भी उम्मीदवार एक बार हाथ जोड़ते हैं और 5 साल के लिए सतता में आते हैं। और काम नहीं करते हैं लेकिन हमें 5 साल नहीं सिर्फ 3 साल चाहिए सियाराम पासवान को लोगों का समर्थन मिला लोगों के प्रति उम्मीद जताई गई
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal