Breaking News

दरभंगा डीएम व एसएसपी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण अविनाश कुमार की रिपोर्ट

समाहरणालय, दरभंगा

डीएम व एसएसपी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण

दरभंगा, 13 अक्टूबर 2020 :- बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020, दरभंगा जिला के 04 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः 78- कुशेश्वरस्थान(अ0जा0), 79-गौड़ाबौराम, 84-हायाघाट एवं 85-बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे मतगणना केंद्र महिला आई.टी.आई, रामनगर का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबू राम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी द्वय ने कॉलेज के विभिन्न हॉल एवं कमरों का तथा निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ई.वी.एम/वी.वी.पैट रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में रैक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही बनाए जाने वाले विभिन्न काउंटर के जगहों का अवलोकन किया तथा कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री मनेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, सदर श्री अनोज कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री नील कमल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पुष्कर कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

उप निदेशक, जन सम्पर्क,
दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …